इंडोनेशिया जकार्ता से उड़ा विमान अचानक लापता होने के बाद क्रैश, विमान में 189 लोग सवार थे

295

इंडोनेशिया के लायन एयरलाइंस का प्लेन उड़ान भरने के कुछ समय बाद ही क्रैश हो गया। विमान में 189 लोग सवार थे। हादसा सुबह राजधानी जकार्त से सुबह उड़ान भरने से हुआ। एक अफसर नें कहा हादसे के बाद खोजबीन और बचाव कार्य शुरु कर दिया गया है। अधिकारियों नें विमान के क्रैश होने की प्रष्टि कर दी है। हालांकि की अधिकारियों नें कहा है की अभी तक यह पता नहीं चला है की विमान में कितने लोग सवार थे। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार विमान में कुल 189 लोग सवार थे।

lion air flight from jakarta has crashed 2 news4social -

इंडोनेशिया की आपदा एजेंसी के प्रवक्ता सुतोपो पूर्वो नुग्रोहो ने हादसे का शिकार हुए विमान की कुछ तस्वीरें ट्विटर पर डालीं, जिनमें बुरी तरह टूट चुका एक स्मार्टफोन, किताबें, बैग, विमान के कुछ हिस्से दिख रहे हैं. दुर्घटना की जगह तक पहुंचे खोजी एवं बचाव पोतों ने यह सामान इकट्ठा किए हैं.

lion air flight from jakarta has crashed 1 news4social -

इंडोनेशिया के जकार्ता से  737 मैक्स 8 मॉडल का बोइंग विमान ने आइसलैंड सुमात्रा के पंगकल पिनंग नामक शहर के लिए उड़ान भरी थी. विमान से आखिरी बार 6-33 पर संपर्क हुआ था.उस वक्त जकार्ता हवाई अड्डे से विमान को उड़ान भरे हुए महज 13 मिनट ही हुए थे.  इस घटना पर एयरलाइंस के चीफ एक्जीक्यूटिव एडवर्ड सिरेत ने कहा कि हम अभी कुछ कहने की स्थिति में नहीं हैं, हम विमान हादसे पर अधिक से अधिक जानकारी और आंकड़े जुटाने की कोशिश कर रहे हैं.