IND vs SA Match: आज मैच देखने जा रहे दर्शकों के लिए देर तक चलेगी मेट्रो, चेक कर लें मेट्रो की खास टाइमिंग और ट्रैफिक रूट

241
IND vs SA Match: आज मैच देखने जा रहे दर्शकों के लिए देर तक चलेगी मेट्रो, चेक कर लें मेट्रो की खास टाइमिंग और ट्रैफिक रूट

IND vs SA Match: आज मैच देखने जा रहे दर्शकों के लिए देर तक चलेगी मेट्रो, चेक कर लें मेट्रो की खास टाइमिंग और ट्रैफिक रूट

विशेष संवाददाता, नई दिल्लीः भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच चल रही तीन वन-डे क्रिकेट मैचों की सीरीज का आखिरी मैच मंगलवार को दिल्ली के फिरोजशाह कोटला स्थित अरुण जेटली स्टेडियम में खेला जाएगा। इस डे-नाइट मैच में दर्शकों की खासी भीड़ उमड़ने की संभावना है। इसे देखते हुए दिल्ली पुलिस ने सुरक्षा और ट्रैफिक मैनेजमेंट के लिए व्यापक इंतजाम किए हैं। लोगों को आने-जाने में दिक्कत ना हो और लोग अपनी गाड़ियों के बजाय पब्लिक ट्रांसपोर्ट से आएं, इसके लिए डीएमआरसी ने रात को लास्ट मेट्रो की टाइमिंग भी बढ़ा दी है। मैच के चलते स्टेडियम के आस-पास के इलाकों में मंगलवार दोपहर 1:30 बजे से लेकर रात 11 बजे तक ट्रैफिक प्रभावित होने की आशंका है। इसे देखते हुए ट्रैफिक पुलिस ने एक एडवाइजरी जारी कर लोगों को आगाह किया है। खासकर शाम को पीक टाइम के दौरान आईटीओ, दिल्ली गेट, राजघाट, आईपी फ्लाईओवर क्रॉसिंग के आस-पास ट्रैफिक कंजेशन बढ़ सकता है।

इन सड़कों पर हो सकता है ट्रैफिक प्रभावित
जिन रास्तों पर ट्रैफिक प्रभावित होने की आशंका है, उनमें बहादुरशाह जफर मार्ग, जवाहरलाल नेहरू मार्ग, डीडीयू मार्ग, कोटला रोड, इंद्रप्रस्थ मार्ग, विकास मार्ग, रिंग रोड, नेताजी सुभाष मार्ग, अरुणा आसफ अली मार्ग, सिकंदरा रोड, मथुरा रोड, तिलक मार्ग प्रमुख हैं। इन सड़कों पर ट्रैफिक की आवाजाही को सुचारू बनाए रखने के लिए जगह-जगह ट्रैफिक पुलिस और लोकल पुलिस स्टाफ तैनात रहेगा। अवैध पार्किंग की वजह से जाम ना लगे, इसके लिए क्रेनें भी तैनात की जा रही हैं।
Sarojini Nagar Market: लोगों को रास नहीं आ रही सरोजिनी नगर मल्टीलेवल पार्किंग, गाड़ी पार्क करने में लगता है काफी समय
स्टेडियम के आस-पास की जगहों पर केवल खास तरह के पार्किंग स्टिकर लगी गाड़ियों को ही खड़ा करने की इजाजत होगी। चूंकि यहां पार्किंग स्पेस सीमित है, इसे देखते हुए आयोजकों ने माता सुंदरी रोड, शांति वन और वेलोड्रम रोड की पार्किंग से स्टेडियम तक आने-जाने के लिए पार्क एंड राइड सुविधा का भी इंतजाम किया है। ट्रैफिक कंजेशन को कम करने के लिए मैच शुरू होने से आधे घंटे पहले और खत्म होने के आधे घंटे बाद तक स्टेडियम के आस-पास की सड़कों से भारी गाड़ियों और कमर्शल गाड़ियों को डायवर्ट भी किया जाएगा। नई दिल्ली और पुरानी दिल्ली रेलवे स्टेशन और कश्मीरी गेट बस अड्डे जा रहे लोगों को पुलिस ने एक्स्ट्रा टाइम लेकर चलने की सलाह दी है।

मैच खत्म होने के बाद भी मिलेगी मेट्रो
इधर, मैच को देखते हुए डीएमआरसी ने सभी लाइनों पर आखिरी मेट्रो की टाइमिंग भी बढ़ा दी है, ताकि रात को मैच खत्म होने के बाद दर्शक आराम से मेट्रो से घर जा सकें। स्टेडियम के ठीक बाहर वॉयलेट लाइन का दिल्ली गेट मेट्रो स्टेशन है और बगल में ही आईटीओ मेट्रो स्टेशन भी है। ऐसे में वर्किंग डे के दौरान ट्रैफिक कंजेशन से बचने के लिए मेट्रो से स्टेडियम पहुंचना आसान रहेगा। डीएमआरसी के प्रिंसिपल एग्जिक्यूटिव डायरेक्टर अनुज दयाल ने बताया कि मैच खत्म होने के बाद आस-पास के स्टेशनों पर भीड़ भी अचानक से बढ़ सकती है। इसकी आशंका को देखते हुए सभी लाइनों पर आखिरी ट्रेन की टाइमिंग 30 से 45 मिनट तक बढ़ा दी गई है, ताकि लोगों को आसानी से मेट्रो मिल सके। इस दौरान रात को सभी लाइनों पर मेट्रो ट्रेनें करीब 48 एक्स्ट्रा फेरे लगाएंगी।

दिल्ली की और खबर देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – Delhi News