Incentive Scheme For Semiconductors: हजारों नौकरियां, कई सारे स्टार्टअप… सेमीकंडक्टर के लिए 76 हजार करोड़ मिलने से भारत यूं बनेगा आत्मनिर्भर

77

Incentive Scheme For Semiconductors: हजारों नौकरियां, कई सारे स्टार्टअप… सेमीकंडक्टर के लिए 76 हजार करोड़ मिलने से भारत यूं बनेगा आत्मनिर्भर

नई दिल्ली
Incentive Scheme For Semiconductors: काफी समय से देश में समीकंडक्टर चिप को लेकर दिक्कत आ रही है। अब मोदी सरकार ने सेमीकंडक्टर चिप के मामले में देश को आत्मनिर्भर बनाने का फैसला किया है। मोदी सरकार ने सेमीकंडक्टर की कमी को दूर करने के लिए 76 हजार करोड़ रुपये की पीएलआई योजना को मंजूरी दी है। मोदी सरकार के इस फैसले से देश में ही सेमीकंडक्टर चिप बन सकेंगी और देश के इसके लिए दूसरे देशों पर निर्भर रहने की जरूरत नहीं होगी। मोदी सरकार का ये फैसला इसलिए भी बहुत बड़ा है, क्योंकि तमाम चीजों में सेमीकंडक्टर का इस्तेमाल होता है। ऐसे में अगर आत्मनिर्भर भारत बनाना है तो पहले सेमीकंडक्टर को लेकर निर्भरता खत्म करनी होगी। मोदी सरकार के इस फैसले के तुरंत बाद ही Rs 76000 Crore ट्विटर पर ट्रेंड तक करने लग गया।

क्या-क्या किया जाएगा इन 76 हजार करोड़ रुपयों से?

सरकार के फैसले से माइक्रोचिप के डिजाइन, मार्केटिंग, पैकिंग और टेस्टिंग में मदद मिलेगी, जिससे एक पूरा इकोसिस्टम विकसित होगा। इसके तहत सेमीकंडक्टर डिजाइन, कंपोनेंट्स मैन्युफैक्चरिंग और डिस्प्ले फैब्रिकेशन यूनिट्स की स्थापना की जाएगी। सरकार का लक्ष्य डिस्प्ले के लिए 1 से 2 फैब यूनिट स्थापित करने का है। डिजाइनिंग और मैन्युफैक्चरिंग कंपोनेंट्स के लिए 10-10 यूनिट लगाने का प्लान है। करीब एक साल पहले सरकार से देश में सेमीकंडक्टर फैब यूनिट बनाने के लिए कंपनियों से प्रस्ताव मांगे थे। सरकार ने तब 40 फीसदी कैपिटल सब्सिडी की भी पेशकश की थी लेकिन कंपनियों ने इसमें दिलचस्पी नहीं दिखाई थी।

85 हजार टैलेंड इंजीनियर्स की पड़ेगी जरूरत, नौकरियों की आएगी बाढ़
सरकार के इस कदम के बाद अब देश में नौकरियों की बाढ़ आने वाली है। मोदी सरकार ने चिप्स टू स्टार्टअप प्रोग्राम की घोषणा की है, जिसके तहत करीब 85 हजार से भी अधिक इंजीनियर्स की जरूरत होगी। इनकी मदद से ही भारत को सेमीकंडक्टर पावरहाउस बनने में मदद मिलेगी। मोदी सरकार चिप्स से लेकर डिस्प्ले यूनिट तक की पूरी वैल्यू चेन में भारत को लीडर बनाना चाहती है। मोदी सरकार के कदम से रोजगार के बहुत सारे मौके निकलेंगे और साथ ही भारत से सेमीकंडक्टर के निर्यात के मौके भी बनेंगे।

स्टार्टअप के लिए आएंगे बड़े मौके

कुछ मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार मोदी सरकार की इस योजना के तहत बहुत सारे स्टार्टअप के लिए बड़े मौके आएंगे। सरकार स्टार्टअप्स को भी सेमीकंडक्टर बनाने और डिजाइन करने के लिए इंसेंटिव देगी। इससे टैलेंट भी सामने आएगा और रोजगार के बहुत सारे मौके निकलेंगे। वैसे भी पीएम मोदी अक्सर ये कहते रहते हैं कि देश के युवा को आगे आना चाहिए और कुछ इनोवेशन करना चाहिए।

डीजल-पेट्रोल से 2020-21 में सरकार ने कमाए 3.71 लाख करोड़, जानिए कांग्रेस के तेल बॉन्ड का कितना है बकाया!

इन कंपनियों ने दिखाई है रुचि
अभी तक इजराइल की टावर सेमीकंडक्टर, एप्प्ल की कॉन्ट्रैक्ट मैन्युफैक्चरर फॉक्सकॉन और सिंगापुर की एक कंपनी के समूह ने भारत में सेमीकंडक्टर यूनिट लगाने को लेकर दिलचस्पी दिखाई है। कुछ समय पहले वेदांता ग्रुप ने भी सेमीकंडक्टर यूनिट को लेकर अपनी दिलचस्पी दिखाई थी। दुनिया भर में सेमीकंडक्टर की तगड़ी कमी है, जिसके चलते इसकी कीमतें भी आसमान छू रही हैं और यह बिजनस का एक बड़ा मौका है।

किन-किन चीजों में होता है सेमीकंडक्टर का इस्तेमाल?
सेमीकंडक्टर का इस्तेमाल बहुत सारी चीजों में होता है। इसका इस्तेमाल मोबाइल फोन बनाने से लेकर कारों तक में किया जाता है। पिछले दिनों में तमाम कार कंपनियों ने कीमतें बढ़ाना का फैसला किया है, जिसकी एक वजह सेमीकंडक्टर भी हैं। इतना ही नहीं, टीवी, लैपटॉप और यहां तक कि वॉशिंग मशीन जैसी रोजमर्रा की चीजों में भी सेमीकंडक्टर का इस्तेमाल होता है।

अभी भारत करता है सेमीकंडक्टर का आयात
अगर भारत की बात करें तो भारत हर तरह के सेमीकंडक्टर का आयात ही करता है। मौजूदा समय में भारत करीब 24 अरब डॉलर के सेमीकंडक्टर आयात करता है, जो 2025 तक बढ़कर 100 अरब डॉलर तक पहुंच सकता है। इससे पहले भी सरकार ने सेमीकंडक्टर बनाने के लेकर कंपनियों को प्रस्ताव भेजे थे, लेकिन तब बहुत ही कम कंपनियों ने रुचि दिखाई थी। अब जब सेमीकंडक्टर की कमी से देश ही नहीं बल्कि दुनिया जूझ रही है तो सेमीकंडक्टर को लेकर भारत को सरकार आत्मनिर्भर बनाने की कोशिश एक बार फिर से कर रही है।

आखिर क्यों हुई सेमीकंडक्टर की किल्लत?
सेमीकंडक्टर की किल्लत की सबसे बड़ी वजह है कोरोना वायरस, जिसके चलते दुनिया भर में लॉकडाउन लगे और बहुत सारी फैक्ट्रियों को अस्थाई रूप से बंद करना पड़ा। जैसे ही दोबारा कंपनियां खुलीं उनके पास प्रोडक्ट्स की डिमांड बढ़ी और कंपनियों ने सेमीकंडक्टर के लिए भारी-भरकम ऑर्डर देना शुरू कर दिया। अचानक बहुत अधिक ऑर्डर आने की वजह से सेमीकंडक्टर की किल्लत हो गई। इतना ही नहीं, पिछले साल अगस्त में अमेरिका ने उन फॉरेन कंपनियों पर चीनी कंपनियों को चिप बेचने को लेकर रोक लगा दी, जो अमेरिकन टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल करते थे। इससे भी चिप की किल्लत बढ़ी है।

Should you buy electric car: क्या आपको खरीदनी चाहिए इलेक्ट्रिक कार, ये वीडियो फैसला लेने में आपकी मदद करेगा

राजनीति की और खबर देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – राजनीति
News