Hugh Edmeades Collapsed: आईपीएल की नीलामी रुकी, हैमरमैन ह्यूज एडमीड्स अचानक गिरे

191


Hugh Edmeades Collapsed: आईपीएल की नीलामी रुकी, हैमरमैन ह्यूज एडमीड्स अचानक गिरे

बेंगलुरु: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 2022 सत्र के लिए हो रही नीलामी के दौरान एक हैरान करने वाली घटना घटी। मेगा ऑक्शन को होस्ट कर रहे हैमरमैन ह्यूज एडमीड्स (Hugh Edmeades Collapse) अचानक गिर पड़े। इस अचानक हुई दुर्घटना की वजह से आनन-फानन में नीलामी रोकनी पड़ी। वांनिंडू हसरंगा की बोली चल रही थी। बोली 10.75 करोड़ पर थी तभी वह मूर्छित हो गए।

उनके अचानक गिरने से सभी लोग हैरान थे। ऑक्शन में मौजूद फ्रेंचाइजियों के अधिकारियों ने तुरंत उन्हें संभाला और नीलामी रोक दी गई। कुछ अधिकारी सिर पर हाथ रखते देखे गए। हालांकि, क्रिकबज की रिपोर्ट के अनुसार वह ठीक हैं। नीलामी में बिके प्लेयर्स की बात करें तो भारत के बल्लेबाज श्रेयस अय्यर ने सबसे अधिक बोली अर्जित की हैं, क्योंकि कोलकाता नाइट राइडर्स ने उन्हें 12.25 करोड़ रुपये में चुना है। इसके साथ ही कोलकाता को अब कप्तानी करने के साथ एक विश्वसनीय मध्य क्रम का खिलाड़ी मिल गया है। अय्यर के लिए अभी टीमों ने जमकर बोलियां लगाई, जिन्होंने 2020 सीजन में उपविजेता होने के लिए दिल्ली की कप्तानी की थी।

Pat Cummins Sold To KKR: पैट कमिंस को हुआ सबसे बड़ा घाटा, आधी हुई कीमत, पर नहीं बदली टीम
बैंगलोर, दिल्ली और लखनऊ ने शुरुआत में ही कोलकाता नाइट राइडर्स के साथ बोली की शुरुआत की और बाद में गुजरात टाइटंस भी इसमें शामिल हो गई। लेकिन आखिरी में वह केकेआर के पाले में गए। कोलकाता ऑस्ट्रेलिया के टेस्ट कप्तान पैट कमिंस को भी वापस लाने में कामयाब रहा, नई फ्रेंचाइजी लखनऊ सुपर जायंट्स और गुजरात टाइटन्स के बीच लगाई जा रही बोली में केकेआर ने 7.25 करोड़ में वापस खरीद लिया, इससे पहले उन्हें 2020 की नीलामी में 15.5 करोड़ में खरीदा था।

शिखर धवन पहले खिलाड़ी थे, जिन्होंने राजस्थान रॉयल्स, पंजाब किंग्स और दिल्ली कैपिटल्स ने बाएं हाथ के सलामी बल्लेबाज को लेने की होड़ मची थी। बाद में, राजस्थान पीछे हट गया और जल्द ही दिल्ली भी पीछे हट गई, जिसके बाद पंजाब ने उन्हें 8.25 करोड़ में खरीद लिया। दिल्ली डेयरडेविल्स, मुंबई इंडियंस, डेक्कन चार्जर्स, सनराइजर्स हैदराबाद और दिल्ली कैपिटल्स (पहले डेयरडेविल्स) के बाद पंजाब आईपीएल में धवन की पांचवीं टीम होगी।

navbharat times -Shreyas Iyer Sold To KKR: श्रेयस अय्यर के हाथ लगा जैकपॉट, 12.25 करोड़ रुपये में KKR ने खरीदा, बनेंगे कप्तान!
दिल्ली और राजस्थान के बीच ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन को चुनने के लिए जयपुर की फ्रेंचाइजी ने उन्हें 5 करोड़ में खरीदा। चेन्नई सुपर किंग्स, राइजिंग पुणे सुपरजायंट, किंग्स इलेवन पंजाब (अब पंजाब किंग्स) और दिल्ली कैपिटल्स के बाद राजस्थान अश्विन की पांचवीं टीम होगी। साउथ अफ्रीका के तेज गेंदबाज कगिसो रबाडा ने अपनी पूर्व टीम दिल्ली और गुजरात से काफी दिलचस्पी दिखाई। दिल्ली से बाहर होने और पंजाब की बोली में शामिल होने से पहले दोनों फ्रेंचाइजी ने 8 करोड़ रुपये की बोली लगाई। आखिरकार पंजाब को रबाडा 9.25 करोड़ रुपये में मिल गया।



Source link