HPSSC में निकली भर्ती, इस तरह करें आवेदन

193

नई दिल्ली: HPSSC में बंपर भर्ती निकली है. ये भर्तियां जूनियर ड्राफ्ट्समैन के पदों में होने जा रहीं है. कुल सात पदों में भर्ती होंगी.

क्या है पद का नाम

इस पद के लिए जो भी उम्मीदवार आवेदन करना चाहता है वो जान लें कि जूनियर ड्राफ्ट्समैन के लिए भर्ती निकली है.

पदों की संख्या

कुल सात पद है.

hpssc recruitment 07 junior draughtsman vacancy know how to apply 1 news4social -

क्या होगी सैलरी

इस पद के लिए प्रत्याशी को 5910-20200 तक वेतन मिलेगा.

क्या है आयु

इस पद में भर्ती के लिए उम्मीदवार की न्यूनतम आयु 18 वर्ष और अधिकतम आयु 45 निर्धारित की गई है.

क्या है शैक्षिक योग्यता

इस पद के लिए प्रत्याशी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10+2 या उसके समकक्ष और दो साल का प्रमाणपत्र पाठ्यक्रम ड्रॉग्समैनशिप के व्यापार में या आईटीआई से समकक्ष या अन्य तकनीकी संस्थान से केंद्रीय या एचपी द्वारा मान्यता प्राप्त है.

आवेदन शुल्क

जो उम्मीदवार सामान्य श्रेणी में आता हो उसे 360 रूपये देने होंगे. जो एससी/ एसटी, ओबीसी श्रेणी एचपी के लिए 120 रूपये देने होंगे.

क्या है आखिरी तारीख

इस पद में ऑनलाइन आवेदन जमा करने की डेट 17 नवंबर 2018 से शुरू होगी है जिसकी अंतिम तिथि 30 नवंबर 2018 तक चलेगी.

कैसे करें आवेदन

इसके लिए इच्छुक उम्मीदवार वेबसाइट http://hpsssb.hp.gov.in  में जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते है.

क्या है चयन प्रक्रिया

चयन लिखित उद्देश्य प्रकार स्क्रीनिंग टेस्ट के आधार पर होगी.