जानिए गुरूवार किन राशियों के लिए शुभ है

570

मेष राशि इस समय आपके व्यवसाय और निजी हितों के अलावा भावनात्मक मजबूती भी आपके लिए बहुत महत्वपूर्ण होगी.  बहुत भूरी चुनौतिया आपके रास्ते में आ सकती है जिससे आपको सावधान रहने की जरूरत है. अपनी सेहत का ध्यान रखें. कोई दुर्घटना होने की संभावना है. आपका शुभ रंग पीला और शुभ अंक 2 है.

वृषभ राशि अगर आपका धन कहीं फसां हुआ है, तो वह आपको मिल सकता है. धन की बचत करें. क्योंकि धन का खर्च हो सकता है. अपने स्वभाव और वाणी में नियंत्रण रखने की कोशिश करें यह आपके लिए बहुत खतरनक साबित हो सकता है. सेहत का ध्यान रखें शारीरिक चोट लगने की संभावना है. आपका शुभ रंग हरा और शुभ अंक 1 है.

मिथुन राशि किसी भी कार्य को ध्यान व लगन से करें यह आपके लिए फलदायक होगा. आपको मान सम्मान मिल सकता है मनोरंजक यात्रा के करने की संभावना है, आर्थिक स्थिति में लाभ होगा. अपने आहार सेवन पर कठोर नियंत्रण रखना होगा. सेहत से संबंधि मामले में सावधानी रखने की जरूरत है. आपका शुभ रंग नीला और शुभ अंक 6 है.

कर्क राशि कारोबार में उन्नति होगी. किसी प्रिय मित्र से मिल सकते है. धन की प्राप्ति होगी.काम और आराम दोनो ही करें जैसे आप करते आ रहें है. इस समय आप बहुत ही तनाव से पीड़ित महशूस करेंगे. आपका शुभ रंग सफेद और शुभ अंक 2 है.

2 6 -

सिंह राशि कार्य स्थल में सफलता मिलेगी आपको अपने सहकर्मियों का साथ भी मिलेगा. आज दफत्तर का माहौल बहुत ही कामकाजी बना रहेंगा. इसी के साथ परिवार में खुशहाली होगी. संपत्ति से जुड़ी समस्याएं हल होगी. आपकी सेहत ठीक होगी, लेकिन अपने दिमाग को शांत रखें आपका शुभ रंग आसमानी और शुभ अंक 7 है.

कन्या राशि आप व्यवसाय में भी उन्नति प्राप्त करेगें. नौकरी में भी पदों उन्नति होगें.आपकी वित्तीय स्थिति में सुधार हो सकती है, जो अपके करियर में बहुत अच्छी बात है. अपनी सेहत का ख्याल रखें, किसी भी अनजान से वाद-विवाद न करें, इसके लिए आप केले का दान करें. आपका शुभ रंग नीला और शुभ अंक 9 है.

 तुला राशि कामकाज में सफलता प्राप्त होगी. कार्य व्यवसाय बेहतर होगा. किसी कार्य से आपको अपने परिवार से दूर रहना पड़ सकता है. अपने परिवारवालों की सेहत का ध्यान रखें. आपका शुभ रंग सिल्वर और शुभ अंक 5 है.

वृश्चिक राशि आप व्यवसाय से संबंधित यात्रा पर जा सकते हैं. कार्य स्थिति में सुधार होगा. उपहार मिलने कि संभावना है, लेकिन आपको अपने वाणी में नियंत्रण करना होगा, जो आपके लिए बहुत ही हानिकारक है. जीवन में चल रही इन सभी उथल-पथल से आप खुद को अधिक तनावग्रस्त पाएंगे. आपका शुभ रंग आसमानी और शुभ अंक 2 है.

धनु राशि आप जो भी कार्य करेंगे उसमें आपको परिवारवालों का भरपूर साथ मिलेगा. कार्य स्थिति में सफलता मिलेगी. अपने कार्य को गोपनिय रखों क्योंकि इसका फायदा दूसरे लोग उठा सकते है. पेचिस, बुखार, डेंगू, टॉयफाइड जैसे रोग हो सकते हैं. आपका शुभ रंग सफेद और शुभ अंक 5 है.

3 8 -

मकर राशि कई कर्यों के प्रति आपकी जिम्मेदारी बढ़ेंगी. इस दौरान आमदनी अचानक बढ़ेंगी. क्रोध से बचें बात विवाद से बचें. अपने सेहत का खास ध्यान रखें. केले का दान करें. आपका शुभ रंग हरा और शुभ अंक 9 है.

कुंभ राशि  यदि आप राजनीतिज्ञ हैं तो राजनीतिक लाभ प्राप्त होने के संकेत अच्छे बन रहे हैं. यदि सोची समझी रणनीति के तहत किसी कार्य के प्रति जागरूक और उसके लिए प्रयासरत होते हैं. सेहत से संबंधित उतार चढाव हो सकते है. आपका शुभ रंग नारंगी और शुभ अंक 5 है

यह भी पढ़ें : जानिए बुधवार किन राशियों के लिए शुभ है

मीन राशि शिक्षा-प्रतियोगिता मे सफलता मिलेगी. धन का लाभ हो सकता है, साथ ही मनोरंजन में भी व्यस्त रह सकते है. आपके प्रयास करने से आपको कामयाबी मिलने की संभावना है. आपका शुभ  रंग पीला और शुभ अंक 2 है.