होम लोन हो सकता है सस्ता।

644
होम लोन हो सकता है सस्ता।

रिजर्व बैंक ने बुधवार को मौद्रिक समीक्षा में नीतिगत दर को 6.25 करने का फैसला लिया है। साथ ही लोगों के लिए खुशबरी यह है कि होम लोन पर मानक सम्पति प्रावधान घटा कर 0.25 प्रतिशत कर दिया है। इस कदम से होम लोन सस्ता हो गया है।

रिजर्व बैंक के गवर्नर उर्जित पटेल के नेतृत्व में मौद्रिक नीति समिति ने राज्यों के कृषि कर्ज माफ़ी के कारण मुद्रास्फीति बढ़ने के जोखिम का हवाला दे कर प्रमुख नीतिगत दरों में कोई बदलाव नहीं किया गया। रिजर्व बैंक ने दूसरी मौद्रिक नीति समीक्षा में मानक सम्पति प्रावधान घटाने के साथ ऐसे कर्ज पर जोखिम कम करने की भी समीक्षा की है। साथ ही ऋण मूल्य अनुपात को ले कर भी समीक्षा हुई।

ऋण मूल्य अनुपात से आशय ऋण का खरीदी गई सम्पति के मूल्य के अनुपात से है। केंद्रीय बैंक के अनुसार 75 लाख रूपये से अधिक के वक्तिगत आवास ऋण के लिए जोखिम 75 प्रतिशत से घटाकर 50 प्रतिशत क्र दिया है। साथ ही 30 लाख से 75 लाख के बीच के कर्ज के लिए 35 प्रतिशत जोखिम भारांश के साथ 80 प्रतिशत एकल ऋण मूल्य अनुपात स्लैब पेश किया है।

रिजर्व बैंक के गवर्नर उर्जित पटेल ने इस बारे में कहा कि यह आर्थिक वृद्धि को गति देने के केंद्रीय बैंक और सरकार के लक्ष्य को पाने के प्रयास का हिस्सा है। साथ ही उन्होंने कहा ‘कृषि ऋण माफ़ी से राजकोषीय स्थिति पर दबाव बढ़ सकता है और राजकोषीय घाटे को लेकर पिछले दो साल में जो किया गया है यह उसे बेकार कर देगा। हालांकि उद्योग जगत ने प्रमुख नीतिगत दर को यथावत रखने पर निराशा जताई है।