दिल्ली में मौसम ने बदला मिजाज़, धुल की आंधी ने उड़ाए लोगो के होश

273

दिल्ली में मौसम ने बदला मिजाज़, धुल की आंधी ने उड़ाए लोगो के होश

भारत में मॉनसून ने दस्तक दे दी है , मॉनसून की ये दस्तक अपने साथ लेकर आई है भारी  आंधी और तूफ़ान | प्रकृति के साथ हो रही छेड़ -छाड़ का असर अगर कहीं दिखता है तो वो मौसम के मिजाज़ पर |

पिछले कई दिनों से कई राज्यों को तूफान के कारण अलर्ट पर रखा गया है |कल उत्तर प्रदेश में भयंकर तूफ़ान आया और आज देखते ही देखते देश की राजधानी दिल्ली ने धुल की काली चादर ओढ़ ली |धुल की इतनी भयंकर आंधी उठी कि दिल्ली वाले जहाँ थे वहीँ थम गए |5 -6 बजे  का समय जब आमूमन हल्की शाम हुआ करती है ,आज भयंकर काली रात लग रही है | आंधी तकरीबन 50 -60 कि .मी प्रति घंटा की  रफ़्तार से आई है |

Delhi 1 news4social 1 -

यह धुल भरी काली आंधी अपने साथ मुसलाधार बारिश भी लायी है |अचानक तूफ़ान और तेज़ बारिश के आने से यातायात ठप्प पड़ गया है |कई मेट्रो ट्रेन  स्टेशनस  पर ही  रुके हुए है ,इस आंधी -तूफ़ान के कारण कई जगहों पर भारी  ट्रैफिक जाम लग  रखा है| लोगों को कई तरह की मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है |

ताज़ा रिपोर्ट मिलने तक ये बताया जा रहा है  कि कई जगहों पर पेड़ गिर गए है तो कई जगहों पर छोटे -मोटे हादसे हो रहे है |इस पर मौसम विभाग ने राजधानी दिल्ली में  आने वाले कुछ दिनों के लिए मौसम बिगड़ने की आशंका जताई है |मौसम विभाग के अनुसार राजधानी को कुछ दिनों के लिए गर्मी के कहर से रहत मिलेगी |