Haryana News: अनिल विज के साथ तनातनी की खबरों के बीच सीएम खट्टर बोले..’कुछ बात मन में आए तो कह देते हैं, हमें भी चिंता नहीं उन्हें भी चिंता नहीं’

116

Haryana News: अनिल विज के साथ तनातनी की खबरों के बीच सीएम खट्टर बोले..’कुछ बात मन में आए तो कह देते हैं, हमें भी चिंता नहीं उन्हें भी चिंता नहीं’

पूनम पांडे,नई दिल्ली
हरियाणा में कैबिनेट विस्तार के बाद से ही प्रदेश के गृह मंत्री अनिल विज और मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर के बीच ठनी हुई है। एक दिन पहले ही गृह मंत्री अनिल विज ने नाराजगी जताते हुए इस्तीफे की पेशकश की। तनातनी के बारे में पूछने पर मुख्यमंत्री खट्टर ने अनिल विज को अच्छा मित्र बताते हुए हेल्थ डिपार्टमेंट में उनके काम की तारीफ की।

हमें भी चिंता नहीं, उन्हें भी चिंता नहीं-खट्टर

इस बाबत एनबीटी ने जब हरियाणा सीएम से पूछा कि अनिल विज क्यों नाराज रहते हैं तो खट्टर ने जवाब दिया कि वे सीनियर आदमी हैं हमारे अच्छे मित्र हैं, हम कई बार खुलकर बात करते हैं। कुछ ऑफ रेकॉर्ड होता है, कुछ ऑन रेकॉर्ड। जैसे हम हैं वैसे वो भी हैं। कुछ बात मन में आए तो कह देते हैं। हमें भी चिंता नहीं उन्हें भी चिंता नहीं, कह दिया तो ठीक है, लोगो को पता लग गया ना! खट्टर ने कहा कि पिछले दिनों कोविड की वजह से अस्वस्थ रहने के बाद भी उन्होंने (विज) कोविड के ऊपर इतना ध्यान रखा। हेल्थ डिपार्टमेंट को इस लेवल तक पहुंचाने में, आगे बढ़ाने में, कोविड को कंट्रोल करने में उनका बड़ा योगदान है।

एक दो नहीं सभी विभाग छोड़ने का तैयार- विज
एक दिन पहले ही अनिल विज ने मंत्रीमंडल से इस्तीफे की पेशकश की थी। विज ने कहा कि जब सीएम ने मुझसे गृह विभाग वापस लेने और इसे अपने पास रखने की इच्छा व्यक्त की तो मैंने कहा कि अगर वे ऐसा चाहते हैं तो सभी विभाग ले सकते हैं। मैंने कहा कि मैं अपने सभी विभाग छोड़ने को तैयार हूं, सिर्फ एक या दो ही क्यों।

भ्रष्टाचार हर स्तर पर
किस तरह हरियाणा सरकार ने परिवार पहचान पत्र के जरिए डुप्लिकेसी खत्म की और घोस्ट लाभार्थियों की पहचान की इसके बारे में बताते हुए सीएम खट्टर ने कहा कि भ्रष्टाचार ऊपर से नीचे सब लेवल पर है। ये नीचे भी है, बीच में भी है, सरकारी कर्मचारियों में भी है, जनता में भी है, नेताओं में भी है, बड़ी-बड़ी कंपनियों में भी है। सब जगह जहां जिसका दांव लगता है, वहां भ्रष्टाचार है। उन्होंने कहा कि ये एक तथ्य है। इसे कैसे ठीक करना है। इसके लिए विल पावर चाहिए। मेरे पास वह विलपावर है।

जापानी सीख रहे हैं खट्टर
हरियाणा सीएम मनोहर लाल खट्टर ने बताया कि स्कूल सर्टिफिकेट मैंने तमिल से किया। आजकल मैं जापानी भाषा सीख रहा हूं। उन्होंने कहा कि इंडस्ट्री के लिहाज से देखें तो हमारे यहां जापानी बड़ी संख्या में हैं। जब भी उनसे बातचीत करें तो उन्हें लगता है कि कोई उनकी भाषा का भी शब्द आ जाए। बिजनेस टू बिजनेस, गवर्नमेंट टू बिजनेस संबंध तो हैं ही लेकिन संबंध किसी के साथ हार्ट टू हार्ट बनाने हों तो उनकी भाषा में बोले शब्द असर डालते हैं।

पंजाब की और खबर देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – Punjab News