Hardeep Singh Puri: छेड़छाड़ की घटना पर ऐक्टिव हुए केंद्रीय मंत्री हरदीप पुरी, लेकिन लड़की ही मुकर गई, जानें पूरा मामला

58

Hardeep Singh Puri: छेड़छाड़ की घटना पर ऐक्टिव हुए केंद्रीय मंत्री हरदीप पुरी, लेकिन लड़की ही मुकर गई, जानें पूरा मामला

हाइलाइट्स

  • बीजेपी प्रवक्ता ने बताय था कि लोधी गार्डन में लड़की से छेड़छाड़ हुई
  • केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी इस घटना को लेकर ऐक्शन में आ गए
  • दिल्ली पुलिस ने बताया कि लड़की छेड़छाड़ की घटना से मुकर गई है

नई दिल्ली
छेड़छाड़ की किसी घटना पर केंद्रीय मंत्री खुद ऐक्शन में आ जाएं, पुलिस को भी ऐक्टिव रहने के लिए बोल दिया जाए, लेकिन बाद में पता चले कि लड़की ने खुद ऐसी किसी घटना से इनकार दिया है, तो? जी हां, ऐसा हुआ है और देश की राजधानी दिल्ली में हुआ है। बीजेपी प्रवक्ता गौरव भाटिया ने इस घटना को लेकर ट्वीट किया तो केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी तुरंत ऐक्शन में आ गए, लेकिन दिल्ली पुलिस ने बताया कि लड़की ने छेड़छाड़ की घटना से इनकार कर दिया है।

पहले पूरा मामला समझिए
सुप्रीम कोर्ट के वकील और बीजेपी प्रवक्ता गौरव भाटिया ने बीते 8 अक्टूबर को रात करीब 10.20 बजे ट्वीट किया- ‘लोधी गार्डन में शाम को एक लड़की के साथ किसी बदमाश ने छेड़छाड़ की। हमने शिकायत दर्ज कराने में लड़की की मदद की। वहां बराबर आने वाले लोगों ने अनुरोध किया है कि अधिक एलईडी और सीसीटीवी लगाए जाएं। मैं हरदीप पुरी जी से इस पर गौर करने का अनुरोध करता हूं क्योंकि यह सभी को सुरक्षित रखने में एक लंबा सफर तय करेगा।’

ऐक्शन में आए मंत्री जी
कल यानी 11 अक्टूबर को केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने गौरव भाटिया के ट्वीट का संज्ञान लिया। उन्होंने लिखा- ‘घटना को मेरे ध्यान में लाने के लिए धन्यवाद गौरव भाटिया जी। मुझे NDMC चेयरमैन ने बताया कि वे पहले से ही लोधी गार्डन और उसके आसपास के महत्वपूर्ण स्थानों पर सीसीटीवी कैमरे लगाने की प्रक्रिया में हैं। गार्ड और पट्रोलिंग की संख्या भी बढ़ा दी गई है।’

केंद्रीय मंत्री हरदीप पुरी ने आगे लिखा- ‘अन्य सुरक्षा उपायों जैसे गार्डन की दीवारों को मजबूत करना और बाड़ की मरम्मत भी नियमित रूप से यूएलबी द्वारा की जा रही है जो बगीचे में पर्याप्त प्रकाश व्यवस्था भी सुनिश्चित करती है। इसके अलावा दिल्ली पुलिस से भी विशेष रूप से विषम घंटों के दौरान अपनी चौकसी बढ़ाने का अनुरोध किया गया है।’

लेकिन लड़की ने छेड़छाड़ से इनकार कर दिया
केंद्रीय मंत्री के ट्वीट पर रिप्लाई करते हुए नई दिल्ली के डीसीपी ने कहा- ‘सर, घटना की सूचना पर पुलिस ने तत्काल कार्रवाई की। हालांकि, लड़की ने पुलिस को बताया कि यह जानबूझकर नहीं किया गया था और वह इस मामले में कोई कार्रवाई नहीं चाहती। हम आपको विश्वास दिलाते हैं कि महिला सुरक्षा सुनिश्चित करना हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है। हम निश्चित रूप से पार्कों में चौकसी बढ़ाएंगे।’

दिल्ली की और खबर देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – Delhi News

Source link