हनुमान जी पूजा में कपड़ों के रंगों का होता है बहुत महत्व, जानें

3576
हनुमान जी पूजा में कपड़ों के रंगों का होता है बहुत महत्व, जानें
हनुमान जी पूजा में कपड़ों के रंगों का होता है बहुत महत्व, जानें

पवन पुत्र हनुमान दुखों को हरने के लिए जाने जाते हैं। हनुमान जी की पूजा करने का दिन मंगलवार को माना गया है। यह तथ्य प्रचलित है कि हनुमान जी की पूजा करने सारे ज़िन्दगी के संकट दूर हो जाते हैं।

वैसे तो हनुमान पूजा में ध्यान रखने लायक कई सारी बातें होती हैं लेकिन आज हम आपको ये बताने जा रहे हैं कि हनुमाना पूजा के दौरान आपको किस रंग के कपड़े पहनने चाहिए। आइये इस बारें में विस्तार से जानते हैं-

इन रंगों के कपड़े पहनें

जब भी हनुमान जी की पूजा करें तो यह ध्यान रखें कि आपने किस रंग के कपड़ें पहने हुए हैं। हनुमान जी की पूजा के दौरान सफ़ेद, नारंगी, लाल और पीले रंग के वस्त्र धारण करना शुभ माना जाता हैं। य

हनुमान जी पूजा में कपड़ों के रंगों का होता है बहुत महत्व, जानें

े चारों रंग शान्ति और खुशहाली के प्रतिक होते हैं। इन वस्त्रों को धारण करने से मन शांत और स्थिर रहता है। इसके अलावा एक और रंग का कपडा है जिसे पहना जा सकता है वह है हरे रंग का।

इन रंगों के कपड़े न पहनें

चलिए अब आपको बताते हैं कि हनुमान पूजा में किन रंगों के कपड़े पहनने से परहेज करना चाहिए. दरअसल इस दौरान आपको काले और भूरे रंग के कपड़े नहीं पहनना चाहिए। इन दोनों रंगों से एक तरह का नेगेटिव इफ़ेक्ट उत्पन्न होता हैं.

यह भी पढ़ें: हीरे और सोने से बना है यह टॉयलेट, कीमत सुनकर उड़ जायेंगे होश

इस तरह के रंग आमतौर पर पूजा में भी इस्तेमाल नहीं किये जाते हैं। इसलिए जहाँ तक हो सके इन दोनों रंगों को कम से कम पूजा के दौरान ना पहने. खासकर तब जब आप किसी ख़ास कार्य हेती हनुमान जी से कोई मनोकामना मांग रहे हैं।