‘ऐसे लोगों को जीने का हक नहीं’, दवाइयों-ऑक्सिजन की कालाबाजारी पर भड़के गुरमीत चौधरी

272
‘ऐसे लोगों को जीने का हक नहीं’, दवाइयों-ऑक्सिजन की कालाबाजारी पर भड़के गुरमीत चौधरी

‘ऐसे लोगों को जीने का हक नहीं’, दवाइयों-ऑक्सिजन की कालाबाजारी पर भड़के गुरमीत चौधरी

कोरोना महामारी में सोनू सूद (Sonu Sood) की तरह ऐक्टर गुरमीत चौधरी (Gurmeet Choudhary) भी लोगों की मदद कर रहे हैं। हाल ही उन्होंने नागपुर में 1000 बेड वाला कोविड अस्पताल खुलवाया था। इसके अलावा वह लोगों को ऑक्सिजन से लेकर प्लाज्मा और दवाइयां तक उपलब्ध करवा रहे हैं। लेकिन इस काम में गुरमीत चौधरी को अब मुश्किलों का सामना करना पड़ा रहा है। इसकी वजह है कालाबाजारी।

गुरमीत चौधरी को दवाइयों से लेकर ऑक्सिजन तक की कालाबाजारी के कारण इन चीजों की व्यवस्था करवाने में मुश्किल आ रही है, जिसे लेकर अब उन्होंने गुस्सा निकाला है। गुरमीत चौधरी ने कहा है कि ऐसे लोगों को जीने का हक नहीं है।

‘ऐसे लोगों को जीने का हक नहीं जो इन चीजों को स्टॉक कर रहे’

‘हिंदुस्तान टाइम्स’ की रिपोर्ट के मुताबिक, गुरमीत चौधरी ने कहा, ‘मैं खुद इस मुश्किल का सामना कर रहा हूं। लोग मुझे पर्सनली फोन करके कहते हैं, ‘मेरे पापा को बचा लो, वो मर जाएंगे।’ लेकिन ऐसे लोग भी हैं जो ऐसी बातों को खुद सुनते हैं फिर भी दवाइयों की कालाबाजारी कर रहे हैं। कोरोना से बचाव के लिए जो जरूरी चीजें हैं उन्हें स्टॉक करके रख रहे हैं। ऐसे लोगों को जीने का कोई हक नहीं है। वो दवाइयों और ऑक्सिजन जैसी जरूरी चीजों की कालाबाजारी कर रहे हैं। उन चीजों को लोगों तक पहुंचने से रोक रहे हैं।’

पढ़ें: कोरोना से लड़ने में गुरमीत चौधरी की मदद, पटना और लखनऊ में बनवा रहे 1 हजार बेड वाले अस्पताल

‘जहां कालाबाजारी हो रही हो लोग फोटो खींचें सबको बताएं’
गुरमीत चौधरी ने आगे कहा, ‘स्ट्रिक्ट ऐक्शन लेना चाहिए। अब टाइम आ गया है एक मूवमेंट स्टार्ट करने का। जहां कहीं भी दवाइयों और ऑक्सिजन जैसी चीजों की कालाबाजारी हो रही हो, लोग वहां की तस्वीरें क्लिक करें और सबको बताएं कि कहां कालाबाजारी हो रही है। यह सबसे बड़ी परेशानी है जिसका इस वक्त हर कोई सामना कर रहा है। चाह के भी कुछ नहीं कर पा रहे हम क्योंकि सामान मिल ही नहीं रहा। हमें इसके लिए ग्राउंड लेवल पर काम करना होगा।’

पढ़ें: लगन को सलाम! गुरमीत चौधरी ने 16 दिनों में ही खोल दिया 1000 बेड का कोविड अस्‍पताल

गुरमीत ने हाल ही खुलावाया 1 हजार बेड वाला अस्पताल

बता दें कि गुरमीत चौधरी और उनकी वाइफ देबीना बनर्जी साल 2020 में कोरोना पॉजिटिव हो गए थे। कोरोना संक्रमण से उबरने के बाद इस कपल ने प्लाज्मा भी डोनेट किया था। कुछ वक्त पहले गुरमीत ने ट्विटर पर अनाउंस किया था कि वह कोविड के ट्रीटमेंट के लिए वह पटना और लखनऊ के अलावा अलग-अलग शहरों में 1 हजार बेड वाले अस्पताल खुलवाएंगे।

यह भी पढ़ें: बक्सर के पास गंगा में बहती मिली लाशों पर सियासत, तेज प्रताप ने ‘गंगापुत्र’ और ‘चाचा’ को घेरा

Today latest news in hindi के लिए लिए हमे फेसबुक , ट्विटर और इंस्टाग्राम में फॉलो करे | Get all Breaking News in Hindi related to live update of politics News in hindi , sports hindi news , Bollywood Hindi News , technology and education etc.

Source link