Gujarat News: कर्मचारियों को कार-घर गिफ़्ट करने वाले हीरा कारोबारी महेश सवानी AAP में हुए शामिल, स‍िसोद‍िया बोले- गुजरात में नया मोड़ ले रही राजनीति

427


Gujarat News: कर्मचारियों को कार-घर गिफ़्ट करने वाले हीरा कारोबारी महेश सवानी AAP में हुए शामिल, स‍िसोद‍िया बोले- गुजरात में नया मोड़ ले रही राजनीति

हाइलाइट्स:

  • द‍िल्‍ली की सफल राजनीत‍िक यात्रा के बाद आम आदमी पार्टी गुजरात व‍िधानसभा चुनाव लड़ने की तैयार‍ियों में जुटी
  • रव‍िवार को सूरत के हीरा कारोबारी और सामाजिक कार्यकर्ता महेश सवानी आम आदमी पार्टी में हो गए शामिल
  • दिल्ली के डेप्‍युटी सीएम मनीष सिसोदिया ने महेश सवानी का क‍िया स्वागत, गुजरात में नया मोड़ ले रही राजनीति

अहमदाबाद
द‍िल्‍ली की सफल राजनीत‍िक यात्रा के बाद आम आदमी पार्टी (AAP) अब गुजरात व‍िधानसभा चुनाव लड़ने की तैयार‍ियों में जुट गई है। इसी क्रम में रव‍िवार को सूरत के हीरा कारोबारी और सामाजिक कार्यकर्ता महेश सवानी आम आदमी पार्टी में शामिल हो गए। गुजरात में सत्ताधारी पार्टी भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) को हराने का लक्ष्य लेकर चल रही आम आदमी पार्टी के ल‍िए यह बड़ी सफलता है। दिल्ली के डेप्‍युटी सीएम मनीष सिसोदिया ने महेश सवानी का पार्टी में स्वागत किया।

मनीष स‍िसोद‍िया ने ट्वीट करते हुए कहा, ‘गुजरात के सफल उद्योगपति और प्रसिद्ध समाजसेवी महेश सवानी आज आम आदमी पार्टी में शामिल हुए। महेश भाई का आप परिवार में स्वागत है। गुजरात की राजनीति अब एक नया मोड़ ले रही है।’ सूरत में प्रेस वार्ता करते हुए मनीष सिसोदिया ने कहा, “आप गुजरात में एक खाली भूखंड की तरह है, जहां राज्य की नई और आधुनिक राजनीति का घर बनाया जा सकता है। इसकी नींव रखने के लिए हम आम आदमी पार्टी में महेश जी का स्वागत करते हैं। सिसोदिया ने कहा, “गुजरात में आम आदमी पार्टी दिन-रात चौगुनी गति से बढ़ रही है। सिसोदिया ने आप पार्षदों की भी तारीफ की, जिन्हें फरवरी में निकाय चुनावों के माध्यम से चुना गया था।

कर्मचारियों को कार-घर गिफ्ट करने को लेकर मशहूर हैं महेश सवानी

हर साल द‍िवाली के समय बोनस के रूप में सूरत के हीरा कारोबारी महेश सवानी अपने कर्मचारियों को कार, फ्लैट आद‍ि गिफ्ट देते हैं। इसके अलावा उन्‍होंने पांच सौ से अध‍िक लड़कियों की शादियां करवाईं हैं। इसके चलते सवानी का नाम गुजरात ही नहीं देश भर में मशहूर है।

महेश सवानी के बारे में जानें

गुजरात के भावनगर के एक गांव से ताल्लुक रखने वाले महेश सवानी के पिता करीब 40 साल पहले शहर आ गए और उन्होंने हीरे की पॉलिश का काम करना शुरू कर दिया। धीरे-धीरे काम बढ़ा और वह यूनिट ओनर बन गए। उनका परिवार हर बेटी की शादी में करीब 4 लाख तक पैसा खर्च करने में समर्थ है।

गुजरात से उत्साहित AAP अब मध्य प्रदेश नगरीय निकाय चुनावों में दिखाएगी ताकत

गुजरात समेत इन राज्‍यों में चुनाव लड़ने की तैयारी में आप
गुजरात में नगर निकाय चुनावों की 120 में से 27 सीटें जीतकर अपनी पैठ बनाने के बाद आप प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के गृह राज्य में बीजेपी को बाहर करने की योजना बना रही है। जून में AAP के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने घोषणा की कि पार्टी अगले साल होने वाले गुजरात विधानसभा चुनाव में सभी सीटों पर चुनाव लड़ेगी। आम आदमी पार्टी दिल्ली में अपनी राष्ट्रीय महत्वाकांक्षा को हासिल करने के लिए छोटे-छोटे कदम उठा रही है। इससे पहले आप उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, गोवा, पंजाब और हिमाचल प्रदेश के विधानसभा चुनाव लड़ने की अपनी योजना की घोषणा कर चुकी है।



Source link