बकरीद पर ‘बकरा ऐप’ लाएगी महाराष्ट्र सरकार

846
बकरीद पर 'बकरा ऐप' लाएगी महाराष्ट्र सरकार
बकरीद पर 'बकरा ऐप' लाएगी महाराष्ट्र सरकार

अरे, चौंकिए मत, महाराष्ट्र की सरकार बकरा ऐप लाने की तैयारी कर रही है। जी हाँ, अगले महीने बकरीद है, ऐसे में महाराष्ट्र की सरकार बकरा ऐप लांच करने की योजना बना रही है। आइये जानते है, बकरा ऐप बारे में।

आपको बता दें कि अगले महीने बकरीद है, लेकिन ईद के पहले ही महाराष्ट्र सरकार और बीएमसी के एक ऐप पर बवाल शुरु हो गया है। ईद से ठीक पहले महाराष्ट्र सरकार और बीएमसी जानवरों की जनगणना और जानवरों से जुड़ी जानकारियां इकट्ठा करने के लिये नया मोबाइल ऐप लेकर आ रही है। बीएमसी भी बकरे की कुर्बानी देने वाले शख्स का पूरा ब्योरा रजिस्टर्ड कराने की तैयारी कर रही है। इसमें बीएमसी कुर्बानी करने वाले के पते के साथ कौन सा बकरा कुर्बानी दिया जा रहा है, सबकी जानकारी दर्ज करेगी।

खबर के मुताबिक, कुर्बानी के बकरों के रजिस्ट्रेशन के खिलाफ विपक्षी दल उतर आए हैं। कांग्रेस और एमआईएम ने इसका विरोध करते हुए आरोप लगाया है कि मुस्लिमों के त्योहार पर नकेल कसने के लिये ऐसा किया जा रहा है। वहीं, सरकार ने विपक्ष के आरोपों को खारिज करते हुए कहा है कि इस मोबाइल ऐप के जरिए जानवरों के मालिक और इसके खरीदार से जुड़ी पूरी जानकारियां सरकार के पास होगी। साथ ही इससे पहले कागजी तौर पर जानवरों की खरीदारी की एंट्री होती थी, अब इस ऐप से लोगों को सहूलियत ही होने वाली है, सारा रिकॉर्ड डिजीटल होगा और किसी भी धर्म से इस ऐप का कोई लेना देना नहीं है।

जहाँ एक तरफ सरकार इस ऐप से लोगों को होने वाले फायदें को गिना रही है, वहीं दूसरी तरफ विपक्षीय पार्टियां सरकार को मुसलमानों का विरोधी बतातें हुए कह रही है कि सरकार ने जानबूझकर इस मौके पर बकरा एप को लांच करने की तैयारियां कर रही है, ताकि मुसलमान अपना त्यौहार ठीक से नहीं मना पाए। विपक्ष के इस तरह की बातें इसीलिए कर रहा है क्योंकि भारत में मुसलमान इस दिन जानवरों खासकर बकरों की कुर्बानी देते हैं।

बहरहाल, सरकार यह ऐप इसीलिए लांच करने की तैयारी कर रही है क्योंकि सरकार डिजीटल इंडिया की तरफ एक कदम और बढ़ने के फिराक में है, यह एक अच्छा फैसला हो सकता है, विपक्ष के विरोध की बात करें तो यह तो उनका जन्मसिद्ध अधिकार है। दरअसल, लोकतांत्रिक देश में विपक्ष होता ही इसीलिए है कि वह सरकार की आलोचना करें। आपको यह भी बता दें कि यह ऐप इस महीने के आखिरी तक लांच हो सकती है।