Gorakhnath Temple: धार्मिक नारेबाजी करते हुए गोरखनाथ मंदिर में घुसने का प्रयास, सिपाहियों पर गड़ासे से किया हमला

260

Gorakhnath Temple: धार्मिक नारेबाजी करते हुए गोरखनाथ मंदिर में घुसने का प्रयास, सिपाहियों पर गड़ासे से किया हमला

अनुराग पाण्डेय, गोरखपुर: उत्तर प्रदेश के गोरखपुर जिले में रविवार को हड़कंप मच गया। रविवार देर शाम गोरखनाथ मंदिर में एक हमलावर ने मजहबी नारा लगाते हुए गोरखनाथ मंदिर में घुसने का प्रयास किया। मंदिर की सुरक्षा में तैनात दो पीएसी जवानों पर मुस्लिम युवक ने धार्मिक नारेबाजी करते हुए धारदार हथियार से हमला कर दिया, जिसके बाद दोनों घायल हो गए। हमले के बाद मंदिर के कर्मचारियों व अन्य लोगों तथा सुरक्षा में तैनात अन्य पुलिसकर्मियों ने आरोपी को दौड़ा कर पकड़ लिया। घायल दोनों जवानों को गोरखनाथ हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है। वहीं, पुलिस पकड़े गए आरोपी से पूछताछ कर रही है।

गोरखनाथ मंदिर सीएम योगी का मठ है। सीएम बनने के बाद से ही यह मंदिर हमेशा अराजक तत्वों के निशाने पर रहता है। वहीं, कई बार मंदिर को उड़ाने व सीएम को मारने की धमकी भी आ चुकी है। यहां चौकी व थाना खोलकर तमाम सीसीटीवी लगाकर व बंकर बनाकर सुरक्षा के लिए तमाम इंतजाम किए गए हैं। थाना पुलिस, पीएसी सहित तमाम पुलिसकर्मी सुरक्षा में लगे रहते हैं।

चेकिंग के लिए रोका तो भिड़ गया युवक
रविवार की शाम को अलीगढ़ का रहने वाला युवक मंदिर घूमने पहुंचा। गेट पर सुरक्षा में तैनात 20 बटालियन के पीएसी जवान गोविंद गौड़ व अनिल पासवान ने उसे चेकिंग के नाम पर रोक लिया। इसके बाद युवक नारेबाजी करते हुए अपने पास से धारदार हथियार बांकी निकालकर जवानों पर हमला कर दिया। वे तुरंत घायल होकर गिर पड़े। हमला करने के बाद आरोपी भागने लगा, लेकिन अन्य पुलिसकर्मियों ने उसे पकड़ लिया। पूछताछ में सामने आया है कि हमला करने वाला युवक मुस्लिम है और अलीगढ़ का रहने वाला है। उसने अपना नाम अब्बाशी अहमद मुर्तजा बताया है। उसने बताया कि वह रविवार की सुबह मुंबई से गोरखपुर आया था। पुलिस ने उसके पास से धारदार हथियार व लैपटाप भी बरामद किया है। वहीं, घायल पीएसी जवानों की हालत गंभीर है।

आरोपी भी पिटाई से हो गया घायल
हमला करने के आरोपी भी लोगों की पिटाई से घायल हो गया। उसे जिला अस्पताल भेजा गया है। सूचना पर तत्काल डीआईजी जे रविंद्र गौड़, एसएसपी डॉ. विपिन ताडा, एसपी सिटी सोनम कुमार पहुंच गए।

असलहा छीनने की कोशिश
लोगों के अनुसार, आरोपी अब्बाशी अहमद मुर्तजा शाम 7 बजे जैसे ही गोरखनाथ मंदिर के मुख्य गेट पर पहुंचा तो वहां 20 बटालियन पीएसी के गोविंद गौड़ और अनिल पासवान कुर्सी पर बैठे थे। दोनों को उस पर शक हुआ तो उन लोगों ने युवक को रोका और पूछताछ शुरू की तो आरोपी युवक नारेबाजी करते हुए गोविंद से उनका असलहा छीनने लगा। उन्होंने असलहा पकड़ा तो आरोपी ने धारदार हथियार से गोविंद के पैर पर हमला कर दिया। जैसे ही जवान अनिल ने साथी गोविंद को बचाने के लिए आया तो आरोपी अब्बाशी अहमद मुर्तजा ने उनके हाथ व पेट पर हमला कर दिया। दोनों को घायल देखकर गेट के अंदर ड्यूटी कर रहे कैंपियरगंज थाने के सिपाही राजपूत दौड़े। अनुराग के पास इंसास राइफल थी तो वे भिड़ नहीं पा रहे थे। फिर अनुराग असलहा रखकर लाठी लेकर आए और उससे आरोपी पर प्रहार किया, लेकिन वह उनसे भी भिड़ गया और लाठी भी टूट गई। इसके बाद अनुराग दूसरी लाठी लेने चले गए। इस दौरान आरोपी लोगों को धारदार हथियार गड़ासा लेकर दौड़ाने लगा। अंत में अनुराग व अन्य सिपाही आए और उसे दौड़ा कर मजबूत लाठी से वार किया तो उसके हाथ से गड़ासा छूटकर नीचे गिर गया और वह पकड़ लिया गया, जिसके बाद उसकी लोगों ने पिटाई की।

दहशत में आ गए थे लोग
लोगों के अनुसार, आरोपी ने करीब एक घंटे तक उत्पात मचाया, जिससे लोग दहशत में आ गए थे। पुलिस ने उसके पास से एक आधार कार्ड, पैन कार्ड, बैग से एक लैपटाप व एक अन्य गड़ासा बरामद किया है। पुलिस उससे पता कर रही है कि इसके पीछे उसकी मंशा क्या थी।



Source link