एलपीजी गैस उपभोक्ताओं के लिए सरकार का छुपा हुआ तोहफा

452

मोदी सरकार ने रसोई गैस के मसले पर आम आदमी को बड़ी राहत दी है. केंद्र सरकार ने अपना एक फैसला वापस ले लिया है. दरअसल इस फैसले के तहत हर महीने LPG सिलेंडर के दाम बढ़ रहे थे. अब सरकार ने तय किया है कि वो अपने इस फैसले को वापस ले लेगी. अगर मोदी सरकार अपनी बात पर कायम रहती है तो इस फैसले को वापस लेने से आम आदमी पर हर महीने बढ़ती जा रही रसोई गैस की कीमतों का असर नहीं पड़ेगा.

अक्टूबर में ही मिल गयी राहत

समाचार एजेंसी पीटीआई ने एक शीर्ष सूत्र के हवाले से कहा है कि यह फैसला अक्टूबर में ही वापस ले लिया गया था. दरअसल केंद्र सरकार ने तय किया था कि वो LPG पर दी जाने वाली सब्स‍िडी खत्म कर देगी. इस फैसले की वजह से उसने तेल कंपनियों को निर्देश दिया था कि वह रसोई गैस की कीमतें हर महीने 4 रुपये की दर से बढ़ाएं. जिसके बाद सरकार के फैसले को मानते हुए तेल कंपनियां हर महीने रसोई गैस की कीमतें बढ़ा रही हैं. जिसका सीधा असर आम आदमी की रसोई पर पड़ रहा है. आपको हर महीने LPG सिलेंडर के लिए पिछले महीने के मुकाबले ज़्यादा भुगतान करना पड़ता था.

Lpg -

मई में हुई थी मूल्य वृद्धि

LPG की कीमतों में मासिक वृद्ध‍ि का यह नियम 30 मई, 2017 के बाद लाया गया था. इसके बाद से ही जून से कंपनियों ने हर महीने 4 रुपये की वृद्ध‍ि करना शुरू कर दी थी. आपको बता दें कि एक साल में हर परिवार को 12 सब्स‍िडी वाले सिलेंडर मिलते हैं. यह कोटा पूरा होने के बाद आपको बाज़ार मूल्य पर सिलेंडर लेना पड़ता है. उस पर हर महीने होने वाली बढ़ोतरी की वजह से आपकी जेब पर और ज़्यादा बोझ पड़ता था. सूत्र ने बताया कि अब सरकार इस निर्देश में सुधार करेगी और उसके बाद ही दूसरा कोई निर्देश तेल कंपनियों को जारी करेगी, लेकिन तब तक के लिए आम जनता को इस फैसले से राहत मिलेगी.