बाबा रामदेव के विवादित बयान पर उमा भारती हुई खफा, चिट्ठी लिख जताई नाराजगी

305

नई दिल्ली: इन दिनों केंद्रीय जल संसाधन मंत्री उमा भारती और बाबा रामदेव के बीच कुछ ठीक नहीं चल रहा है. उमा भारती बाबा रामदेव के एक बयान से काफी नाखुश है. बता दें कि बाबा रामदेव द्वारा केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी के नाम से तुलना करने वाले इस विवादित बयान को लेकर उमा आहत है. इस वजह से यह विवाद काफी सुर्खियों में छाया हुआ है.

उमा भारती ने योग गुरु बाबा रामदेव को नाराजगी व्यक्त कर लिखा पत्र

जानकारी के अनुसार, उमा भारती ने योग गुरु बाबा रामदेव को अपनी नाराजगी व्यक्त करते हुए एक पत्र लिखा है कि उनके मुंह से निकला ऐसा कोई भी जुमला उन्हें (उमा भारती) को नुकसान पहुंचा सकता है. यह विवाद तब हुआ जब लंदन में एक टीवी चैनल से वार्ता के दौरान गए बाबा रामदेव ने गंगा स्वच्छता कार्यक्रम में एक सवाल के जवाब में कहा था कि उमा जी की फाइल ऑफिस में अटक जाती है जबकि गडकरी जी की फाइल नहीं अटकती. देश में सबसे ज्यादा काम जिस नेता का दिखता है वो नितिन गडकरी का है. जिस पर उमा ने पत्र लिखकर नाराजगी जताई है.

Baba ramdev -

जानकारी से पता चला है कि उमा ने अपने पत्र में लिखा है कि लंदन में टेम्स नदी के किनारे पर अपने गंगा पर विचार व्यक्त किए. मुझे अपके द्वारा गंगा पर विवेचना करते समय दो नेताओं की तुलना करना अजीब लगा. मैं भी नितिन गडकरी की प्रशंसक हूं. पर वहीं पूरी दुनिया के समकक्ष लंदन से एक टीवी चैनल पर मेरे बारे में बात करते समय शायद आपको यह याद नहीं रहा कि आप मुझे निजी तौर पर आहत और मेरे आत्मसम्मान पर आघात कर रहें है.

यह भी पढ़ें: सलमान , शाहरुख़ और माधुरी के साथ अब बाबा रामदेव भी दिखेंगे मैडम तुसाद में

उमा ने लिखा घोर परिश्रम ही मेरी शक्ति है

उमा ने आगे लिखा कि आठ साल से अभी तक इन 50 सालों में घोर परिश्रम, विचारनिष्ठा और राष्ट्रवाद मेरी शक्ति है, और इसी विश्ववसनीयता के आधार पर आज में राजनीती में कुछ हासिल करपाई हूं. चालाकी, चापलूसी और साजिशा मुझे आता नहीं है. इसके बिना ही मेरा काम चल गया और आगे भी चल जाएगा. उमा ने बाबा रामदेव को अपन मार्गदर्शक बताते हुए उन्हें याद दिलाया कि आपके मुंह से निकला कोई भी शब्द मुझे हानि पहुंचा सकता है. उन्हें अंत में लिखा है कि मेरा जीवन गंगा से जुड़ा हुआ है. गंगा के कार्ययोजना को पूरा करना ही मेरा दायित्व है. मैं रिवर लिंकिंग योजना को भी लागू करवाकर रहूंगी.

बाबा रामदेव ने ट्विटर पर बयान जारी कर सफाई दी

हालांकि इसके बाद खुद बाबा रामदेव ने भी इस मामले में अपनी ओर से ट्विटर पर बयान जारी कर सफाई दी है. उन्हें लिखा उनका इरादा उनको आघात करने से नहीं है. पूज्य उमा भारती जी के साथ मेरा आध्यात्मिक भाई-बहन का संबंध है. उनके सम्मान को हानि पहुंचाने की मेरी कोई मंशा नहीं है. मेरा इरादा तो उन्हें गंगा की कार्ययोजना पर आ रही प्रारम्भिक व प्रशासनिक कठिनाइयों की ओर इशारा करने से है.

यह भी पढ़ें: गूगल प्ले स्टोर से गायब हुआ बाबा रामदेव का देसी वॉट्सऐप