एमपी के मदरसे में स्वाधीनता दिवस पर तिरंगा फहराने का आदेश

756
एमपी के मदरसे में स्वाधीनता दिवस पर तिरंगा फहराने का आदेश
एमपी के मदरसे में स्वाधीनता दिवस पर तिरंगा फहराने का आदेश

देश का राष्ट्रीय पर्व स्वतंत्रता दिवस मंगलवार को बड़े ही धूमधाम से मनाया जाएगा। देश-प्रदेश की सरकारें राष्ट्रीय पर्व का जश्न मनाने के लिए तैयारियों में जुटी हुई है। इस बार प्रदेश की सरकारों का ध्यान मदरसा पर जा रहा है। जी हाँ, इस बार स्वाधीनता दिवस के मौके पर एक के बाद एक राज्य सरकार मदरसा में तिरंगा फहराने का फरमान सुना रही है। आपको याद दिला दें कि कल देश के सबसे बड़े राज्य यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने स्वाधीनता दिवस के मौके पर प्रदेश के सभी मदरसों में वीडियोग्राफी करने का आदेश दिया था, जिसके बाद एमपी सरकार भी इसी ओर कदम बढ़ाती हुई नजर आई।

खबर के मुताबिक, मध्य प्रदेश सरकार ने स्वतंत्रता दिवस यानि 15 अगस्त को प्रदेश के सभी मदरसों में राष्ट्रीय ध्वज फहराने के साथ ही सांस्कृतिक कार्यक्रमों की फोटोग्राफी करने का फरमान सुनाया है। आपको बता दें कि राज्य मदरसा बोर्ड के अध्यक्ष सैय्यद इमामुद्दीन की तरफ से मदरसा संचालकों को भेजे पत्र में स्वतंत्रता दिवस पर आयोजित किए जाने वाले कार्यक्रमों की सूची भी भेजी गई है।

आपको यह भी बता दें कि पत्र में स्वाधीनता दिवस के लिये निर्देश के साथ-साथ सुझाव देते हुए यह लिखा गया है कि ‘स्वतंत्रता दिवस के पावन अवसर पर अपने-अपने मदरसे में राष्ट्रीय ध्वज फहराएं और सांस्कृतिक कार्यक्रम कराना सुनिश्चित करें। इसके अलावा पत्र में यह भी लिखा गया है कि अपने-अपने शहरों में समस्त मदरसा संचालक और विद्यार्थी तिरंगा रैली आयोजित करें या स्थानीय स्तर पर अनिवार्य रूप से सम्मलित हों। पत्र के आखिर में सारे कार्यक्रमों के फोटोग्राफ मदरसा बोर्ड को ईमेल पर भेजने का आदेश दिया गया है।

गौरतलब है कि उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने भी प्रदेश के सभी मदरसों में इस बार स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य में होने वाले कार्यक्रमों की वीडियोग्राफी कराने के निर्देश जारी कर दिए गए हैं। आपको बता दें कि ऐसा पहली बार हुआ है, जब ऐसे निर्देश जारी किए गए हैं। मदरसा परिषद बोर्ड की ओर से 3 अगस्त को जिला अल्पसंख्यक अधिकारी को एक पत्र भेजा गया है। इसमें निर्देश दिया गया है कि स्वतंत्रता दिवस पर सुबह आठ बजे झंडारोहण एवं राष्ट्रगान होगा। सुबह आठ बजकर 10 मिनट पर अमर शहीदों को श्रद्धांजलि दी जाएगी। इन सभी कार्यक्रमों की फोटोग्राफी और वीडियोग्राफी कराकर जिले के अल्पसंख्यक अधिकारी को सौंपने का भी निर्देश दिया गया है।

यूपी सरकार के फैसलें के बाद यूपी सरकार की कड़ी आलोचना भी की गई, लेकिन एमपी सरकार का यूपी सरकार के नक्शे कदम पर चलना, यह साफ जाहिर करता है कि यूपी सरकार का फैसला धर्म विरोधी नहीं था। कल यूपी सरकार के फैसलें के बाद से यूपी के मुस्लिमों ने योगी सरकार पर निशाना साधा था।

बहरहाल, स्वाधीनता के दिन ही नहीं बल्कि हमेशा स्कूलों और मदरसों में तिरंगा लगा देना चाहिए। क्योंकि तिरंगे की खातिर हमारे देश के कई वीर जवानों ने अपनी प्राणों की बलि चढ़ाई है, तो ऐसे में तिरंगे को लेकर कोई विवाद शोभा नहीं देता है।