Fifa World Cup: अजमेर में मेसी को अनूठे अंदाज में दी गई बधाई, पुष्कर में रेत पर लिखा congrats messi

47
Fifa World Cup: अजमेर में मेसी को अनूठे अंदाज में दी गई बधाई, पुष्कर में रेत पर लिखा congrats messi

Fifa World Cup: अजमेर में मेसी को अनूठे अंदाज में दी गई बधाई, पुष्कर में रेत पर लिखा congrats messi

rajasthan Artist create sand art to congrats Lionel Messi: राजस्थान के पुष्कर में सेंड आर्टिस्ट ने फुटबॉल विश्वकप विजेता लियोनेल मेसी को अपने अंदाज में बधाई दी है। आर्टिस्ट अजय रावत ने रेट पर फुटबॉल कप के साथ मेसी को दर्शाया है। इसमें मेसी अपनी नीली जर्सी में विश्वकप ट्रॉफी को चूमते नजर आ रहे हैं।

 

हाइलाइट्स

  • फीफा की विश्वकप विजेता के मेसी को अजमेर में अनूठी बधाई
  • सेंड आर्टिस्ट ने पुष्कर में बनाई कलाकृति
  • आर्टिस्ट अजय रावत ने विश्वकप जीतने पर लिया लियोनेल मेसी को दी बधाई
  • रेत पर फुटबॉल के साथ बनाई मेसी की कलाकृति, लिखा- मेसी को बधाई
अजमेर: फीफा फुटबॉल विश्वकप 2022(fifa world cup 2022) की चैम्पियन अर्जेंटीना (argentina won the world Cup) को अलग अलग अंदाज में शुभकामनाएं दी जा रही है। इसी कड़ी में अजमेर की तीर्थनगरी पुष्कर में भी अर्जेंटीना टीम के फुटबॉल प्लेयर और विश्वकप विजेता लियोनेल मेसी (lionel masi) का चित्र रेत पर बनाकर बधाई दी गई है। रेत पर कलाकृति को लोग जमकर सराह रहे हैं। सेंड आर्टिस्ट अजय रावत ने बताया कि फीफा विश्वकप में अर्जेंटीना की जीत हुई। टीम के प्लेयर लियोनेल मेसी के प्रदर्शन के चलते ही यह संभव हो पाया था। ऐसे में उन्होंने रेत पर मेसी की कलाकृति बनाई है। इस कलाकृति के जरिए मेसी और विश्व विजेता अर्जेंटीना टीम को शुभकामनाएं दी हैं।


मेसी के दम पर विश्व विजेता बना अर्जेंटीना

फीफा विश्व कप 2022 में अर्जेंटीना को चैंपियन बनाने का सबसे ज्यादा श्रेय लियोनेल मेसी को दिया जा रहा है। मेसी ने इस मैच के बाद अपने संन्यास पर बड़ा बयान दिया है। फ्रांस के खिलाफ फाइनल में विजयी के बाद मेसी ने कहा कि फुटबॉल को अलविदा कहने का उनका अभी कोई इरादा नहीं है। यानी वो अभी सन्यास नहीं ले रहे हैं। उन्होंने साफ कहा है कि ‘मैं अर्जेंटीना की तरफ से खेलना जारी रखूंगा’। बता दें कि लुसैल स्टेडियम में फ्रांस को पेनल्टी शूटआउट में अर्जेंटीना ने 4-2 से शिकस्त दी थी। इसी के साथ लियोनेल मेस्सी का विश्व चैंपियन बनने का सपना पूरा हुआ। इस मैच में मेसी ने दो गोल किए थे।

बीजेपी सांसद की फिसली जुबान, सतीश पूनियां को बता दिया प्रधानमंत्री, देखें उदयपुर की जनसभा का वायरल वीडियो

देसी- विदेशी पर्यटकों ने जमकर सराहा

रावत ने कहा कि इस आर्ट को देखने के लिए तीर्थ नगरी घूमने आए देसी और विदेशी पर्यटक के साथ स्थानीय लोग भी पहुंचे हैं। जहां उन्होंने भी उनकी कला को सराहा है। आपको बता दें कि विभिन्न मौकों पर सैंड आर्टिस्ट अजय रावत अपनी कला के जरिए संदेश देते हैं। रावत को अजमेर या राजस्थान नहीं बल्कि विदेशों में भी इस कला के लिए आमंत्रित किया जाता है। रावत कई बार अपनी इस कला के लिए सम्मानित भी हो चुके हैं। पुष्कर मेले में भी इस बार अजय रावत ने जिला प्रशासन के सहयोग से सैंड आर्ट प्रदर्शनी का आयोजन किया गया था। जिसमें कई नामचीन शख्सियतों शिरकत की थी।
रिपोर्ट- नवीन वैष्णव

गिर गया जर्जर मकान, 5 मजदूरों के दबने से अजमेर में मचा हाहाकार

फीफा वर्ल्ड कप फाइनल से पहले अर्जेंटीना के रंग में डूबा कोलकाता

आसपास के शहरों की खबरें

Navbharat Times News App: देश-दुनिया की खबरें, आपके शहर का हाल, एजुकेशन और बिज़नेस अपडेट्स, फिल्म और खेल की दुनिया की हलचल, वायरल न्यूज़ और धर्म-कर्म… पाएँ हिंदी की ताज़ा खबरें डाउनलोड करें NBT ऐप

लेटेस्ट न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए NBT फेसबुकपेज लाइक करें

राजस्थान की और समाचार देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – Rajasthan News