जानें दिल्ली-कटरा एक्सप्रेस-वे किन आधुनिक सुविधाओं से होगा लैस !

2057
express way
express way

दिल्ली कटरा एक्सप्रेस वे – भारतमाला परियोजना के अंतर्गत 7 एक्सप्रेस-वे बनने जा रहे है जिसमें से दिल्ली- कटरा एक्सप्रेस-वे इस सूची में टॉप पर है। इस सन्दर्भ में केंद्र सरकार ने भी अपनी कमर कस ली है, और सुविधओं से लैस एक्सप्रेस बनाने की तैयारी में जुट गयी है। यह भी खबरें सामने आरही है की ईस्टन पेरीफेरल एक्सप्रेस-वे की तर्ज पर ही दिल्ली कटरा एक्सप्रेस-वे का निर्माण होगा।

दिल्ली कटरा एक्सप्रेस वे
Know which modern facilities of Delhi-Katra Express-Way will be equipped

अगर यह एक्सप्रेस-वे बनता है तो कश्मीर से हरिद्वार और लखनऊ के बीच का सफर आसान हो जाएगा, और इससे समय की भी काफी बचत होगी। अब आपको बताते ही की आखिर यह न्यू एक्सप्रेस-वे किन आधुनिक -सुविधाओं से लैस होगा, एक्सप्रेस-वे पर ट्रैफिक मॉनीटर कैमरा सिस्टम , वीडियो इंसीडेंट डिटेक्शन सिस्टम, ऑटोमैटिक टैफिक काउंटर एंड क्लासीफायर , ट्रेवल टाइम मेजरमेंट सिस्टम , इमरजेंसी कॉल सिस्टम 1033 , इंवायरमेंट ऑबर्सवेशन सिस्टम, व्हीकल स्पीड डिटेक्शन सिस्टम , वेट मॉनीटर सिस्टम , हाईवे रेडियो व वैरियेबल मैसेज साइन जैसे उपकरण लगाए जाएंगे।

दिल्ली कटरा एक्सप्रेस वे मैप
दिल्ली कटरा एक्सप्रेस वे मैप

एक्सप्रेस-वे पर चलने वालों को किसी तरह की दुर्घटना को रोकने के लिए मार्ग में बाधा उत्पन्न होने एवं खराब मौसम की जानकारी भी प्रदान की जायेगी। मार्ग में कहां कितनी गाड़ियों का आना -जाना , इसकी भी जानकारी दी जाएगी।जितने भी वहन एक्सप्रेस – वे से गुजरे है उन सब का काउंट रखा जाएगा। साथ ही वाहन को निर्धारित गति में चलना होगा, यदि वह तेज रफ्तार से चले तो उन्हें रेडियो के जरिए आगाह किया जाएगा, इसके बाद भी स्पीड कम नहीं करने पर उन्हें रास्ते में रोक कर चालान कर दिया जाएगा।

रास्ते में किसी तरह की दुर्घटना होने पर एबुलेंस, क्रेन, रिकवरी वैन, मोबाइल वैन, मिनी फायर वैन, पुलिस पेट्रोलिंग वैन सब कंट्रोल रूम से जुड़े होंगे। किसी तरह की स्थिति में पुलिस तत्काल मौके पर पहुंचेगी। दोनों छोर पर एक- एक टोल प्लाजा होंगे। टोल प्लाजा पर फास्ट टैग लगे वाहन बगैर रुके टोल टैक्स का भुगतान कर सकेंगे। रेडियो फ्रीक्वेंसी आईडेंटीफिकेशन (आरएफआईडी) तक से टोल प्लाज पर लगे सेंसर स्वत: विंड स्क्रीन पर लगे फास्ट टैग से टोल का पैसा काट लेंगे।

यह भी पढ़ें : माधवराव सिंधिया मृत्यु के समय किस पार्टी और किस पद पर थे ?

दिल्ली-अमृतसर-कटरा परियोजना से दिल्ली से कटरा की दूरी मौजूदा 727 किलोमीटर से घटकर 572 किलोमीटर रह जाएगी। इस कॉरिडोर के साथ जम्मू-पठानकोट हाईवे को मौजूदा चार लेन से बढ़ाकर 6 लेन का किया जाएगा और इस एक्सप्रेस-वे के बनने के बाद दिल्ली से मां वैष्णो देवी के दर्शन करने वाले और कश्मीर में जाने वाले पर्यटकों के लिए सफर और भी अधिक सुलभ हो जाएगा।

Today latest news in hindi के लिए लिए हमे फेसबुक , ट्विटर और इंस्टाग्राम में फॉलो करे | Get all Breaking News in Hindi related to live update of politics News in hindi , sports hindi news , Bollywood Hindi News , technology and education etc.