फीफा विश्व में क्रोएशिया ने इंग्लैंड की टीम को 2-1 से हराकर, फाइनल में बनाई जगह

261

मॉस्को: कल फीफा विश्व के दूसरे सेमीफाइनल बीते दिन यानी बुधवार की देर रात को खेल गया. दोनों ही टीमों ने बेहतरीन प्रदर्शन कर दर्शकों का दिल जीत लिया था. पर इस मैच को क्रोएशिया ने इंग्‍लैंड को 2-1 से करारी शिकस्त दे कर अपने नाम किया और पहली बार फीफा वर्ल्ड कप में जगह बनाने में कामयाब हुई है. निर्धारित समय तक दोनों ही टीम 1-1 की बराबरी पर रहीं और अतिरिक्त समय में मैच का फैसला हुआ.

मारियो मांडुजुकिक ने गोल कर टीम को दिलाई जीत

आपको बता दें कि क्रोएशिया की टीम विश्व कप में पहली बार पहुंची है अब उनका सामना फाइनल में फुटबॉल की अभी तक की सबसे शानदार प्रदर्शन करने वाली फ्रांस के साथ होगा. दोनों ही टीम रविवार को आमने-सामने भिड़ेगी. अतिरिक्त समय में 109वें मिनट में मारियो मांडुजुकिक ने गोल कर क्रोएशिया के जीत दर्ज करवाई.

Football mania -

वहीं खेल के पांचवे मिनट में ही इंग्लैंड  के ट्रिपियर ने फ्री-किक पर गोल कर इंग्लैंड को बढ़त दिलाई. हाफ टाइम तक इंग्लैंड की टीम 1-0 से आगे चल रही थी. लेकिन 68वें मिनट में क्रोएशिया के पेरिसिक ने गोल करके मुकाबले को बराबरी पर कर दिया था. इसके बाद से दोनों ही टीम निर्धारित समय में गोल नहीं कर सकी जिसके कारण दोनों ही टीम 1-1 की बराबरी में दिखाई दी. खेल की शुरुआत काफी धमाकेदार रहीं और पहले ही पांच मिनट में ही इंग्लैंड गोल करने में सफल रहीं. वहीं 17वें मिनट में क्रोएशिया के स्‍टार खिलाड़ी मोडरिक ने लंबा पास फेंका लेकिन इसे कलेक्ट करने के लिए उनकी टीम का कोई भी खिलाड़ी मौजूद नहीं था. वहीं 20वें मिनट में में रेबिक ने कार्नर से गोल करने का प्रयास किया, जॉन स्‍टोन्‍स ने उनकी इस चीज को नाकाम कर दिया.

यह भी पढ़ें: फीफा विश्व कप में बेल्जियम को 1-0 से करारी मात देकर 12 साल के बाद फाइनल में पहुंचा फ्रांस

दूसरे हाफ में क्रोएशिया को आक्रमण का मौका मिला लेकिन इंग्‍लैंड के गोल क्षेत्र के अंदर रेबिक गेंद पर नियंत्रण खो बैठे. आखिरी के दौरान क्रोएशिया के मारियो मांडुजुकिक को एक बेहतरीन मौका मिला था लेकिन गेंद सीधे इंग्लैंड के गोलकीपर के हाथ में दे बैठे. मैच निर्धारित समय पर 1-1 की बराबरी पर समाप्त हुआ. पर सेकंड हाफ के 109वें मिनट में मारियो ने गोल कर टीम को बढ़त दिलाते हुए टीम को जीत हासिल करवाई. पहली बार क्रोएशिया को फाइनल में भिड़ने का मौका हासिल हुआ है.