Emergency: कंगना रनौत की ‘इमरजेंसी’ में सतीश कौशिक की एंट्री, फिल्म में निभाएंगे जगजीवन राम का किरदार

92
Emergency: कंगना रनौत की ‘इमरजेंसी’ में सतीश कौशिक की एंट्री, फिल्म में निभाएंगे जगजीवन राम का किरदार

Emergency: कंगना रनौत की ‘इमरजेंसी’ में सतीश कौशिक की एंट्री, फिल्म में निभाएंगे जगजीवन राम का किरदार

बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत की अपकमिंग मूवी ‘इमरजेंसी’ से एक और स्टार का लुक सामने आ गया है। मेकर्स ने खुलासा किया है कि शानदार एक्टर सतीश कौशिक एक्टिविस्ट और पॉलिटिशियन जगजीवन राम की भूमिका निभाएंगे। उनका फर्स्ट लुक भी रिवील कर दिया है। इस मूवी में कंगा पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी का किरदार निभाएंगी। कंगना और सतीश के अलावा और भी स्टार्स के लुक रिवील हो चुके हैं। इनमें अनुपम खेर, श्रेयस तलपड़े, महिमा चौधरी, विशाक नायर और मिलिंद सोमन का नाम शामिल है।

सतीश कौशिक (Satish Kaushik in Emergency) के फिल्म की कास्ट में शामिल होने के बारे में कंगना रनौत ने कहा, ‘जगजीवन राम एक बहुत लोकप्रिय नेता थे। अपने समय के सबसे प्रिय और सम्मानित नेताओं में से एक थे। जब इंदिरा गांधी ने इमरजेंसी में ढील देने की उनकी गुजारिश को अस्वीकार कर दिया था, तब उन्होंने कांग्रेस छोड़ दिया था और जिसके उन्हें काफी गंभीर परिणाम देखने पड़े थे। यही उनका रिलेवेंस था। मुझे इस किरदार के लिए किसी ऐसे व्यक्ति की जरूरत थी जिसमें उनकी ताकत, उनकी बुद्धि और उनका कटाक्ष हो। सतीश जी इस भूमिका के लिए बेहद परफेक्ट चॉइस थे। मैं एक एक्टर के रूप में उनके साथ अपने सीन्स का इंतजार कर रही हूं। वे फिल्म के कुछ सबसे आकर्षक, मनोरंजक और मजबूत सीन्स में नजर आने वाले हैं।’

Mouni Roy: ‘ब्रह्मास्‍त्र’ के कलेक्‍शन को कंगना रनौत ने बताया था फर्जी, अब मौनी रॉय ने दिया करारा जवाब
सतीश कौशिक ने कंगना और फिल्म के लिए कही ये बात


वहीं, एक्टर सतीश कौशिक ने कहा, ‘जब आप एक ऐतिहासिक या राजनीतिक व्यक्तित्व की भूमिका निभा रहे होते हैं तो आपको असल में उस व्यक्ति के बारे में बहुत पढ़ाई और रिसर्च करना होता है, जिसे आप निभा रहे हैं। इमरजेंसी में भारत के पूर्व रक्षा मंत्री बाबू जगजीवन राम जी की भूमिका निभाना एक शानदार अहसास है। यह मेरी डायरेक्टर, कंगना रनौत की मदद के बिना मुमकिन नहीं होता, जो कैप्टन ऑफ द शिप के रूप में बहुत शांत, रचनाशील और पूरी तरह से कमान में हैं। जिस तरह से वह पैम्पर करती हैं और अपने एक्टर्स को सही प्रदर्शन देने में मदद करती हैं, मुझे वह पसंद है और यह सुनिश्चित करता है कि छोटी से छोटी जानकारी भी छूट न जाए।’

कंगना के डायरेक्शन में बन रही है मूवी


मणिकर्णिका फिल्म की तरफ से प्रेजेंट की जाने वाली ‘इमरजेंसी’ को कंगना रनौत (Kangana Ranaut) ने लिखा और डायरेक्ट किया है। फिल्म को रेणु पिट्टी और कंगना रनौत ने मिलकर प्रोड्यूस किया गया हैं, जबकि स्क्रीनप्ले और डायलॉग्स को रितेश शाह ने लिखा है।

Kangana Ranaut on Gandhi: कोई एक गाल पर चांटा मारे तो…इशारों में बापू पर तंज कस गईं कंगना रनौत!

ये है स्टार कास्ट
फिल्म में अनुपम खेर क्रांतिकारी नेता जेपी नारायण, श्रेयस तलपड़े दिवंगत राजनेता अटल बिहारी बाजपेयी की भूमिका निभाते नजर आएंगे। महिमा चौधरी लेखिक पुपुल जयकर की भूमिका में हैं और मिलिंद सोमन को फील्ड मार्शल सैम मानेकशॉ के किरदार में देखा जाएगा। साथ ही संजय गांधी के रूप में विशाक नायर नजर आएंगे।