आज का सवाल Number 182………… क्या योगी सरकार के सख्त प्रयासों से शिक्षा का भविष्य उज्जवल होगा?

261

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस साल यूपी बोर्ड की परीक्षा में कई सख्त क़दम उठाये हैं. उन्होंने इस बात की कड़ी ताकीद की है कि नक़ल करने वाले किसी छात्र, शिक्षक या परीक्षा केंद्र को बख्शा ना जाये और उनपर त्वरित कार्यवाही हो. इसका नतीजा ये हुआ कि सीसीटीवी कैमरा लगने के कारण और फ्लाइंग स्क्वाड टीमों की सख्ती की वजह से 6 लाख बच्चों ने परीक्षा छोड़ दी है. ये आंकड़े चौंकाने वाले हैं लेकिन एक उम्मीद भी है कि अब शायद बच्चे अपनी पढ़ाई को गंभीरता से लेने लगेंगे. अध्यापक अपने काम को मुस्तैदी से करेंगे. इस नक़ल के कारोबार में बच्चे ही नहीं, प्रधानाचार्य और टीचर्स भी शरीक रहते थे. शायद इस कारण बच्चे और लापरवाह हो गए हैं.

मगर योगी सरकार के इस शुरुवाती क़दम ने उम्मीद दी है. आप सरकार के इस फैसले पर क्या रखते हैं और क्या आपोको लगता है कि आने वाले वक़्त में बदलाव देखने को मिलेगा?

अपनी राय नीचे कमेंट बॉक्स में दें.