उत्तर-भारत में भूकंप का कहर, बना जानलेवा दहशत का माहौल

369

राजधानी दिल्ली समेत हरियाणा के रोहतक में भूकंप के तगड़े झटके महसूस किये गए हैं. भूकंप के ये झटके नवम्बर के महीने में महसूस किये गए थे. भूकंप का केंद्र हरियाणा के रोहतक में 22  किलोमीटर गहराई पर था. इसके बाद 11 दिसम्बर 2017 को  जम्मू-कश्मीर में रिक्‍टर स्‍केल पर 4.5. मध्यम तीव्रता के भूकंप के झटके महसूस किये गए थे. जम्मू-कश्मीर में भूकंप के भारी झटकों के 47 दिन के अन्दर फिर से उत्तर-भारत को भूकंप के जबरदस्त झटके महसूस किये हैं. इस भूकंप का क्षेत्र दिल्ली से लाहौर तक है.

बुधवार दोपहर 12 बजकर 37 मिनट पर उत्तर-भारत में भूकंप के झटके महसूस किये गए. रिक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता 6.2 मापी गई है. बता दें ये झटके पहले अफगानिस्तान और पाकिस्तान में देखे गए थे. वहां भूकंप की तीव्रता 6.1 थी. इतनी ज्यादा तीव्रता होने के कारण भूकंप के झटके उत्तर भारत तक महसूस किये गए.  दिल्ली-एनसीआर में दोपहर के वक़्त आये  अचानक भूकंप ने लोगों को झकझोर दिया. लोग घर-ऑफिस से बाहर आने लगे. इसके साथ ही हिमाचल, उत्तर प्रदेश और पंजाब में भी भूकंप आया. गनीमत यह रही कि भारत में इन झटकों से कुछ जान-माल का ज्यादा नुकसान नहीं हुआ.

कम नुकसान का एक कारण ये भी बताया जा रहा है कि भूकंप की गहराई जमीन के 190Earthquake in delhi - किलोमीटर नीचे थी.

जम्मू –कश्मीर में गिरा फ्लाईओवर का गार्डर

भूकंप की वजह से जम्म-कश्मीर में बलूचीबाग के पास निर्माणाधीन जहांगीर चौक-रामबाग फ्लाईओवर का गार्डर गिर गया. अधिकारियों के मुताबिक इस घटना में कोई घायल नहीं हुआ. लोकनिर्माण मंत्री नईम अख्तर के मुताबिक गार्डर खंभे से फिसलकर नीचे एक क्रेन पर गिरा.

बलूचिस्तान के लासबेला इलाके में एक मकान ढह गया और उसमें दबकर एक लड़की की मौत हो गई. विदेश में भूकंप से कम से कम 11 लोगों के घायल होने की भी जानकारी मिली है.