दिल्ली में बुजुर्ग महिला ऐसे करती थी ड्रग तस्करी

538
drugs
दिल्ली में बुजुर्ग महिला ऐसे करती थी ड्रग तस्करी

दिल्ली पुलिस को ड्रग डीलर को गिरफ्तार करने में बहुत बड़ी कामयाबी मिली है. इस बात का अंजदा भी आप नहीं लगा सकते है कि एक बुजुर्ग महिला ड्रग डीलर का काम कर सकती है. बता दें कि इस महिला की उम्र 88 साल की है. इस महिला को दिल्ली के इंद्रपुरी इलाके से गिरफ्तार किया गया है.

इस महिला के पास से लगभग 16 ग्राम हेरोइन भी बरामद हुई है. दिल्ली पश्चिम की डीसीपी मोनिका भारद्वाज का कहना है कि ऐसा पहली बार नहीं हुआ है कि जब आरोपी महिला राजरानी को ड्रग्स तस्करी करने के लिए गिरफ्तार किया गया हो. इससे पहले भी इस महिला को 1996 से अभी तक में 9 बार इस तरह के अपराध के लिए गिरफ्तार किया जा चुका है.


वहीं पुलिस का कहना है कि नारकोटिक्स स्क्वॉड टीम को मुखबीर की सूचना मिली थी कि राजरानी मादक पदार्थ की डिलीवरी लेने के बाद दोपहर करीब 3 बजे इंद्रपुरी आएगी. इसी सूचना के आधार पर पुलिस की टीम ने वहां पर छापा मारा और एक योजना के तहत एक टीम का गठन किया.


इस टीम में महिला पुलिस कर्मी भी शामिल थी. जिसके बाद आरोपी महिला को गिरफ्तार किया गया. जब तलाशी के दौरान उसके पास से 16 ग्राम हेरोइन बरामद की गई, जिसके बाद आरोपी बुजुर्ग महिला के खिलाफ ड्रग्स तस्करी की संगीन धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है.


पुलिस के मुताबिक आरोपी बुजुर्ग राजरानी हरियाणा की रहने वाली थी लेकिन शादी के बाद वो दिल्ली अपने पति के साथ आकर रहने लगी थी. अपने पति के मौत के बाद उसने नशे के कारोबार की शुरूआत की यही नहीं उसका संपर्क उत्तर प्रदेश के ड्रग्स डीलरों से होता था.

यह भी पढ़ें: शर्मनाक: कोई बेटा अपने बाप के साथ ऐसा करता है क्या?

राजरानी बेहद शातिर आरोपी है, इतना ही नहीं वह कानून के तमाम दांव-पेच को बखुबी जानती थी. यही कारण था कि वह हर बार जेल जाने के बाद आसानी से जमानत पर रिहा हो जाती थी. फिलहाल पुलिस ने महिला को गिरफ्तार कर लिया है जो इस कारोबार में इस महिला का साथ दे रहें थे पुलिस उनकी तलाश में जुट गई है.