DMK दयानिधि मारन के बयान पर भड़के बीजेपी के सम्राट; लालू-नीतीश से पूछा, कब माफी मांगेंगे

9
DMK दयानिधि मारन के बयान पर भड़के बीजेपी के सम्राट; लालू-नीतीश से पूछा, कब माफी मांगेंगे

DMK दयानिधि मारन के बयान पर भड़के बीजेपी के सम्राट; लालू-नीतीश से पूछा, कब माफी मांगेंगे

ऐप पर पढ़ें

बिहारी को अपमानित करने वाले तमिलनाडु के डीएमके सांसद दयानिधि मारन के आपत्तिजनक बयान पर बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने कड़ी प्रतिक्रिया दी है। बिहार वासियों को अपमानित करने वाल इस बयान के लिए  उन्होंने इंडिया गठबंधन के सभी घटक दलों को जिम्मेदार बताया है। उन्होंने पूछा है कि बिहार और हिंदी भाषाओं को अपमानित करवाने के लिए कांग्रेस राजद और जेडीयू कब माफी मांगेंगे। सम्राट चौधरी ने कहा है कि बिहार और खासकर भारतीय जनता पार्टी इस अपमान को कभी बर्दाश्त नहीं करेगी।

पटना में पार्टी कार्यालय में  पत्रकारों से बातचीत करते हुए भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि दयानिधि मारन को इसके लिए माफी मांगना चाहिए। अगर वह अपने इस कृत्य के लिए बिहारियों से माफी नहीं मांगते हैं तो भाजपा आंदोलन करेगी।साथ ही उन्होंने कहा कि महागठबंधन के दलों ने समय रहते जनता से माफी नहीं मांगी तो इसका जवाब उन्हें 2024 में मिलेगा।

सम्राट चौधरी ने यह भी दावा किया कि कांग्रेस, जदयू और राजद के नेता चाहे कोई भी दावा कर लें लेकिन, 2024 में उनका खाता नहीं खुलेगा।  बिहार की जनता इन लोगों की असलियत को समझ चुकी है।  नरेंद्र मोदी को हराने के लिए सभी भ्रष्टाचारी एक हो गए हैं।  लेकिन जनता ने 2024 का फैसला अभी से कर लिया है। इन्हें कुछ नहीं मिलेगा।

इसे भी पढ़ें- टॉयलेट साफ करते हैं बिहारी… दयानिधि मारन के विवादित बयान पर क्या बोले तेजस्वी? जानिए

इसके पहले डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने भी डीएमके सांसद के बयान का विरोध करते हुए प्रतिक्रिया दी। मारन के बयान की निंदा करते हुए तेजस्वी यादव ने कहा कि बिहार यूपी के मजदूर की मांग कई राज्यों में होती है। हमारे लोग अगर नहीं जाएं तो उनकी जिंदगी ठप हो जाएगी । किसी को भी ऐसी बात बोलने से बचना चाहिए। पूरा देश एक है और किसी को ऐसी बात बोलने का अधिकार नहीं है। उन्होंने कहा कि करुणानिधि की पार्टी सामाजिक न्याय को मानती है। किसी नेता को ऐसा बयान नहीं देना चाहिए।

इसे भी पढ़ें-  मोदी को हराना है तो नीतीश चाहिए; जेडीयू ने फिर उठाई आवाज; नालंदा एमपी बोले- कोई दूसरा चेहरा नहीं

बताते चलें कि पिछले दिनों डीएमके सांसद दयानिधि मारन ने बिहार यूपी और हिंदी भाषी प्रदेश के लोगों के लिए विवादित बयान दिया था।  उन्होंने कहा था कि उत्तर प्रदेश और बिहार से आए लोग तमिलनाडु में सड़कों और शौचायलयों की सफाई करते हैं और कंस्ट्रक्शन के वर्क में भी लगे हैं। मारन का यह बयान सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। देशभर में उनकी आलोचना हो रही है। 

 

बिहार की और खबर देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – Delhi News