Diesel, CNG, PNG, LPG Hike: महंगाई डायन का चौतरफा वार, घटती आमदनी के दौर में कैसे चलेगा घर

104

Diesel, CNG, PNG, LPG Hike: महंगाई डायन का चौतरफा वार, घटती आमदनी के दौर में कैसे चलेगा घर

हाइलाइट्स

  • पिछले नौ दिनों से डीजल महंगा हो रहा है।
  • एलपीजी का कमर्शियल गैस सिलेंडर शुक्रवार को ही महंगा हुआ है।
  • आज सीएनजी और पीएनजी महंगी हो गई है।
  • डीजल की महंगाई की वजह से मालभाड़ा बढ़ने की आशंका है जिससे फल, सब्जियों और अनाज-तेल के भाव में तेजी आ सकती है।

नई दिल्ली
Inflation Worries: कोरोना संकट के बाद से ही देश में आम लोगों की आमदनी लगातार घट रही है। देश-दुनिया में कोरोना संक्रमण के मामले घटने की वजह से कच्चे तेल की खपत बढ़ने के अनुमान से ही उसके भाव तेज हो रहे हैं।

पिछले काफी समय से डीजल-पेट्रोल के भाव बढ़ रहे हैं, पिछले नौ दिनों से डीजल महंगा हो रहा है। एलपीजी का कमर्शियल गैस सिलेंडर शुक्रवार को ही महंगा हुआ है, आज सीएनजी और पीएनजी महंगी हो गई। डीजल की महंगाई की वजह से आम लोगों की मुश्किल बढ़ने की आशंका है। इससे मालभाड़ा बढ़ने की आशंका है जिससे फल, सब्जियों और अनाज-तेल के भाव में तेजी आ सकती है।

यह भी पढ़ें: Gautam Adani Asssets: एक साल से रोजाना 1002 करोड़ की कमाई, अब मुकेश अंबानी से महज दो लाख करोड़ रुपये पीछे हैं गौतम अडानी

CNG से कार चलाना महंगा
कमर्शियल गैस सिलेंडर के भाव में वृद्धि होने की वजह से लोगों को बाहर खाने पर अधिक खर्च करना पड़ सकता है। अब तक पेट्रोल के बढ़ते भाव से बेपरवाह कार चालक अब CNG के भाव में तेजी की वजह से परेशानी महसूस कर सकते हैं।

इंद्रप्रस्थ गैस लिमिटेड (IGL-Indraprastha Gas Ltd) के मुताबिक नेचुरल गैस के भाव में 62 फीसदी तक वृद्धि होने की वजह से CNG और PNG के दाम बढ़े हैं। साल 2012 के बाद CNG के भाव में सबसे बड़ी वृद्धि हुई है। शनिवार से दिल्ली में सीएनजी की कीमत में 2.28 रुपये प्रति किलोग्राम, जबकि नोएडा, गाजियाबाद और ग्रेटर नोएडा में 2.55 रुपये प्रति किलोग्राम की वृद्धि हो गई है।

आईजीएल द्वारा गुरुग्राम में आपूर्ति की जा रही सीएनजी की कीमत 55.81 रुपये, रेवाड़ी में 56.50 रुपये, करनाल और कैथल में 54.70 रुपये, मुजफ्फरनगर, मेरठ और शामली में 60.71 रुपये, कानपुर, फतेहपुर और हमीरपुर में 63.97 रुपये और अजमेर में 2 अक्टूबर को सुबह 6 बजे से 62.41 रुपये प्रति किलो हो गई है।

घर में खाना पकाना महंगा
लोगों के घर तक पाइप के जरिए पहुंचने वाली पीएनजी के दाम 2.10 रुपये प्रति घन मीटर बढ़ाए गए हैं। आईजीएल ने दो अक्टूबर से घरेलू पीएनजी (पाइप के जरिए घरों में पहुंचने वाली रसोई गैस) के दाम को बढ़ाने का फैसला किया है। दिल्ली में पीएनजी का उपभोक्ता मूल्य 2.10 रुपये प्रति घन मीटर बढ़ाकर 33.01 रुपये प्रति एससीएम कर दिया गया है। वही नोएडा, ग्रेटर नोएडा और गाजियाबाद में इसकी कीमत 32.86 रुपये प्रति एससीएम होगी।

सरकार हर छह महीने में नेचुरल गैस की कीमतें तय करती है। इस बार कीमतें बढ़ाई गई है। इससे पहले 1 अप्रैल को सितंबर तक के लिए घरेलू प्राकृतिक गैस का दाम 1.79 डॉलर प्रति mmBtu पर रखा गया था।

खाद की लागत बढ़ेगी

नेचुरल गैस के दाम बढ़ने से खाद बनाने वाली कंपनियों की लागत भी बढ़ती है। कंपनियां खाद बनाने में नेचुरल गैस का इस्तेमाल करती है. हालांकि सरकार इसके लिए सब्सिडी देती है इसलिए इसके दाम में बढ़ोतरी होने के आसार नहीं हैं। गैस से पैदा होने वाली बिजली का खर्च भी बढ़ेगा, लेकिन उपभोक्ताओं को दिक्कत नहीं होगी क्योंकि कुल उत्पादन में इसका हिस्सा बेहद कम है।

FD पर 1% तक एक्स्ट्रा ब्याज, इन बैंकों में अब मार्च 2022 तक ले सकेंगे फायदा

राजनीति की और खबर देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – राजनीति
News