देश में corona से मौत का आंकड़ा फिर बढ़ा, पिछले 24 घंटों में 526 लोगों की मौत

391
देश में corona से मौत का आंकड़ा फिर बढ़ा, पिछले 24 घंटों में 526 लोगों की मौत

देश भर में कोरोना (Corona) का कहर थमने का नाम नही ले रहा है. हर दिन कोरोना से होने वाली मौत (corona death) का आंकड़ा बढ़ता जा रहा है.  पिछले 24 घंटों में कोरोना के 35551 नए मामले (corona cases) सामने आए हैं, वहीं 40726 मरीज कोरोना से ठीक भी हुए हैं.

खास बातें
नई दिल्ली: देश भर में कोरोना (Corona) का कहर थमने का नाम नही ले रहा है. हर दिन कोरोना से होने वाली मौत (corona death) का आंकड़ा बढ़ता जा रहा है.  पिछले 24 घंटों में कोरोना के 35551 नए मामले (corona cases) सामने आए हैं, वहीं 40726 मरीज कोरोना से ठीक भी हुए हैं. कोरोना से होने वाली मौतों की बात करें तो बीते कुछ दिनों से इस कोरोना से मारने वालों की संख्या में इजाफा देखने को मिल रहा है. पिछले 24 घंटों में 526 मरीजों ने कोरोना से जान  गवाई है. कल 501 लोगों की कोराना से मौत  (corona death) हुई थी.
देश में कोरोना के कुल एक्टिव मामले
देश में इस वक्त 4 लाख 22 हजार 944 लोग कोरोना से संक्रमित  (corona cases)  है. केंद्रीय स्वास्थय मंत्रालय (Health Ministry) के आंकड़ों के मुताबिक अब तक भारत में कुल 95 लाख  34 हजार 964 लोग कोरोना की चपेट में आ चुके हैं जिनमें से 89 लाख 73 हजार 373 (corona bulletin) लोग इससे ठीक भी हुए. 1 लाख 38 हजार लोगों को अब तक कोरोना से जान गवानी पड़ी है.

ये भी पढें: भगवान की पूजा करने की 5 अद्भुत विधि?

बेहतर हुआ रिकवरी रेट
कोरोना के बढते मामलों के बीच राहत की बात ये है कि भारत का रिकवरी रेट (corona Recovery rate) भी अब पहले से बेहतर हो रहा है. ताजा आंकड़ों को देखें तो इस बक्त भारत में कोरोना मरीजों का रिकवरी रेट 94.11% है, जो कि कल 94.03% के मुकाले बढ़ा है. और मृत्यू दर  (corona death rate)1.45% है.