दावोस सम्मलेन में मोदी जी करेंगे मेक इन इंडिया का प्रचार

264

वर्ल्‍ड इकोनॉमिक फोरम(WEF) का मुख्‍यालय जिनेवा में है. यह एक गैर-लाभकारी संस्‍था है. इसका उद्देश्‍य विश्‍व के व्‍यवसाय, राजनीति, शिक्षा और अन्‍य क्षेत्रों में कार्य करने वाले प्रभावी लोगों को एक साथ एक मंच पर लाकर वैश्विक, औद्योगिक दिशा तय करना है. इसकी स्थापना 1971 में यूरोपियन प्रबंधन के नाम से जिनेवा विश्वविद्यालय में कार्यरत प्रोफेसर क्लॉस एम श्वाब द्वारा की गई थी. उसी वर्ष यूरोपियन कमीशन और यूरोपियन प्रोद्योगिकी संगठन के सम्मिलित सहयोग से इस संगठन की पहली बैठक हुई थी. वर्ष 1987 में इसका नाम विश्व आर्थिक फोरम कर दिया गया और तब से अब तक, प्रतिवर्ष जनवरी महीने में इसके बैठक का आयोजन होता है. इस बार भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दावोस वर्ल्‍ड इकोनॉमिक फोरम में शामिल हो रहे हैं.

  • दावोस की जनसंख्या सिर्फ 11,000 है. यह शहर यूरोप में सबसे ऊंची जगह पर बसा हुआ है.
  • पांच दिन तक चलने 48वीं बैठक में व्यापार, राजनीति, कला, शिक्षा और अन्य क्षेत्रों से कई नामी हस्तियां शिरकत करेंगी. भारत की ओर से पीएम मोदी समेत 130 लोग इसमें शामिल होंगे.
  • पीएम मोदी से पहले एचडी देवेगौड़ा बतौर भारतीय पीएम 1997 में इस सम्मेलन का हिस्सा बन चुके हैं.
  • माना जा रहा है कि यहां पर इन विदेशियों को भारतीय व्यंजन परोसा जाएगा. इस बार फोरम में भारतीय व्यंजन और योग का नजारा देखने को मिलेगा.
  • माना जा रहा है कि पीएम मोदी अपनी सरकार के कदमों को इस बैठक में साझा करेंगे और हजारों विदेशी निवेशकों को भारत में निवेश के लिए आमंत्रित करेंगे.
  • पीएम मोदी इस बैठक में विश्व बैंक की उस रिपोर्ट का जिक्र जरूर करेंगे, जिसमें भारत में ईज ऑफ डूइंग बिजनेस सुधरने की बात कही गई है.

Davos -

  • मोदी सरकार ने पिछले कुछ सालों से मेक इन इंडिया को बढ़ावा देने के लिए कारोबारियों के लिए कारोबार शुरू करने की खातिर अनुमति लेना आसान किया है. इस दौरान सरकार ने न सिर्फ लाइसेंसों की संख्या घटाई है, बल्क‍ि कारोबारियों को ऑनलाइन समाधान देने की कोश‍िश भी की है. ऐसे में इस बात का जिक्र भी पीएम मोदी यहां कर सकते हैं. इससे भारत में कारोबार करना कितना आसान है, इस पर दुनिया की नजर जाएगी.
  • 23 जनवरी को पीएम मोदी दावोस में आए लोगों को संबोधित करेंगे. यहां पर पीएम मोदी ओपनिंग प्लीनेरी सेशन में भाषण देंगे.
  • यह भी बताया जा रहा है कि पीएम मोदी स्विटजरलैंड के साथ द्विपक्षीय वार्ता में भी भाग लेंगे. दोनों देशों के बीच संबंधों को मजबूत करने के इरादे से यह बातचीत होगी.
  • दावोस लैंड वासर नदी के तट पर स्थित स्विटजरलंड का खूबसूरत शहर है. यह शहर दोनों ओर स्विस आल्प्स पर्वत की प्लेसूर और अल्बूला श्रृंखला से घिरा हुआ है. यहां पर दावोस बैठक हर होती है.
  • इस बैठक में शामिल होने वाले करीब 1500 हस्तियों को भारत की ओर से आयोजित स्वागत समारोह में शिरकत करने के लिए न्यौता दिया गया है.
  • इस साल का थीम ‘क्रिएटिंग ए शेयरड फ्यूचर इन ए फ्रैक्चर्ड वर्ल्ड’ है. इसमें बॉलीवुड अभिनेता शाहरुख खान, ऑस्ट्रेलियाई अभिनेत्री केट ब्लेन्चेट और संगीतकार एल्टन जॉन का सम्मान किया जाएगा.