धूम्रपान से कैसे नष्ट होती है आंखों की रोशनी?

1180

धूम्रपान सेहत के लिए कितना हानिकारक है , यह बताने की जरूरत नहीं सभी लोग इस बात से भलीभांति वाकिफ है की धूम्रपान करने से हमारे शरीर को कितना नुकसान पहुंचता है। फिर भी अधिकतर लोग इसका सेवन करते है। आपको बताना चाहेंगे की धूम्रपान करने वालों की आंखों को तंबाकू के जहरीले धुएँ में मौजूद रसायनों से कंजक्टिवा के ग्लोबलेट सेल्स डैमेज हो सकते हैं।

pngtree no smoking icon vector png image 1728186 -

यह भी पढ़ें : कोरोना के बढ़ते मामलों के बाद भी क्या लॉकडाउन 5.0 नहीं आएगा?

जिनसे आंख की सतह पर नमी बनी रहती है। इसी तरह धुएं में मौजूद कारबन पार्टीकल्स पलकों पर जमा हो सकते हैं, इससे भी आंखों की नमी और गीलापन खत्म होने की आशंका बनी रहती है।आंखों का गीलापन या नमी खत्म होने से आँखों में ड्राई नीस की दिक्कत हो सकती है। जिससे हमेशा किरकिराहट का अहसास बना रह सकता है। हमेशा यह लगेगा कि आंख में कोई कचरा चला गया है। लंबे समय तक आँखों में ड्राई नेस होने से आपकी नज़र पर भी फर्क पड़ता है और आपकी आँखे कमजोर हो जाती है और नज़र धुंधली होने लगती है।

eyesight 2017071610195195 -

धूम्रपान करने से आपकी आँखों में कई समस्य हो सकती है जैसे की मोतियाबिंद , काला मोतिया या कांचबिंद,मेक्युलर डिजनरेशन, थॉयरॉयड, डायबिटीज और हाई ब्लड प्रेशर , टॉक्सीक एम्बलायोपिक व ऑप्टिक न्यूरोपैथीजैसी गंभीर समस्य भी हो सकती है। अगर आपको अपनी आँखों से प्यार है और एक हेअल्थी लाइफस्टाइल फॉलो करने में यकीन रखते है तो जितना जल्द हो उतनी जल्दी सिगरेट का सेवन बंद कर दे, यह आपके लिए काफी खतरनाक बीमारी को दावत दे रहा है।