Damoh: यह अंधकार युग जैसी घटना… दमोह में दलितों की हत्या पर मायावती ने शिवराज सरकार को घेरा

102
Damoh: यह अंधकार युग जैसी घटना… दमोह में दलितों की हत्या पर मायावती ने शिवराज सरकार को घेरा

Damoh: यह अंधकार युग जैसी घटना… दमोह में दलितों की हत्या पर मायावती ने शिवराज सरकार को घेरा

दमोह: एमपी के दमोह जिले (damoh dalit murder news) में तीन दलितों की हत्या कर दी गई है। इसके बाद प्रदेश में सियासी पारा चढ़ गया है। बीएसपी सुप्रीमो मायावाती ने एमपी में बीजेपी सरकार को घेरा है। उन्होंने शिवराज सिंह चौहान पर तीखा प्रहार किया है। साथ ही कठोर कार्रवाई की मांग की है। वहीं, प्रदेश के पूर्व सीएम कमलनाथ ने भी इस मामले में उच्चस्तरीय जांच की मांग कर दोषियों पर कठोर कार्रवाई की मांग की है। बताया जा रहा है कि यह पूरा विवाद महिलाओं को घूरने को लेकर हुआ है। आरोपियों ने 20 से अधिक गोलियां दागी हैं।


बीएसपी सुप्रीमो मायावती ने ट्वीट कर कहा कि मध्यप्रदेश में भी दलित और आदिवासी समाज पर अत्याचार लगातार जारी। दमोह जिले के देवरान में दबंगों ने दलित परिवार पर फायरिंग की और फिर पत्थर से कुचलकर तीन लोगों की हत्या कर दी। बाकी घायलों ने भागकर जान बचाई है। इस ह्रदयविदारक घटना की जितनी निंदा की जाए वह कम है। उन्होंने कहा कि यह अंधकार युग जैसी घटना एमपी में बीजेपी सरकार की पोल खोलती है। सरकार ऐसे आपराधिक तत्वों के विरुद्ध नरमी नहीं बल्कि सख्त कार्रवाई करे। यह बीएसपी की मांग की है।

प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ ने दलित परिवार के तीन सदस्यों की हत्या की उच्च स्तरीय जांच की मांग की। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार दलित परिवार की सुरक्षा सुनिश्चित करे और उनकी हर संभव मदद करे। सीएम शिवराज सिंह चौहान ने अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि इसमें कड़ी कार्रवाई की जाए।

गौरतलब है कि एमपी के दमोह जिले स्थित देवरान गांव में मंगलवार की सुबह कुछ लोगों ने दलित परिवार पर ताबड़तोड़ फायरिंग की। इसमें आरोपियों ने तीन दलितों की हत्या कर दी। मृतकों में पति-पत्नी और उसका पुत्र है। हमले में घायल दो शख्स का इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है। वहीं, सागर आईजी अनुराग ने बताया कि हमले में जान गंवाने वाले 32 वर्षीय व्यक्ति पर मुख्य आरोपी जगदीश पटेल की पत्नी को घूरने का आरोप था। उन्होंने कहा कि यह घटना इसी विवाद को लेकर हुई है। उन्होंने बताया कि मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है।

उन्होंने कहा कि छह आरोपियों के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की हत्या और अन्य धाराओं के साथ ही अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति (अत्याचार निवारण) अधिनियम के प्रावधानों के तहत मामला दर्ज किया गया है। पुलिस फरार आरोपियों की तलाश कर रही है।

इसे भी पढ़ें
Damoh Triple Murder: देवलान में तीन दलितों की हत्या का क्या है सच, महिला पर बुरी नीयत रखता था पीड़ित परिवार का युवक?

उमध्यप्रदेश की और खबर देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – Madhya Pradesh News