Congress Leader Abusing Brahmin: ब्राह्मण @##$% चमचागीरी करते… कांग्रेस प्रवक्ता ने दी गाली, बीजेपी ने लपेट लिया

61
Congress Leader Abusing Brahmin: ब्राह्मण @##$% चमचागीरी करते… कांग्रेस प्रवक्ता ने दी गाली, बीजेपी ने लपेट लिया

Congress Leader Abusing Brahmin: ब्राह्मण @##$% चमचागीरी करते… कांग्रेस प्रवक्ता ने दी गाली, बीजेपी ने लपेट लिया

भोपाल: एमपी में कांग्रेस (mp congress leader video viral) अपने नेताओं की वजह से मुसीबत में पड़ जाती है। कांग्रेस के मीडिया प्रभारी केके मिश्रा का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में केके मिश्रा ब्राह्मण समाज के लोगों को गाली दे रहे हैं। वीडियो वायरल होते ही बीजेपी ने इसे लपक लिया है। साथ ही चुनावी साल में पार्टी को बड़ा मौका मिला गया है। झाबुआ के तत्कालीन एसपी अरविंद तिवारी पर कार्रवाई को लेकर किसी ने केके मिश्रा से सवाल किया। इसके बाद वह बरस पड़े और ब्राह्मण समाज को गाली देने लगे। गाली इतनी अश्लील है कि हम आपको सुना नहीं सकते हैं। अब इस वीडियो पर ब्राह्मण समाज ने नाराजगी व्यक्त की है।


दरअसल, आदिवासी युवक के साथ अभद्र व्यवहार को लेकर सीएम शिवराज सिंह चौहान ने झाबुआ के तत्कालीन एसपी अरविंद तिवारी को सस्पेंड कर दिया है। पर्सनल चर्चा के दौरान कांग्रेस नेता केके मिश्रा से किसी ने कहा कि आदिवासी के लिए ब्राह्मण अफसर पर कार्रवाई की गई है। इस पर वह बरस पड़े और ब्राह्मण समाज के लोगों को गाली देने लगे। इसका वहां मौजूद शख्स ने वीडियो बना लिया और सोशल मीडिया पर डाल दिया। इसके बाद केके मिश्रा के साथ-साथ उनकी पार्टी भी मुसीबत में पड़ गई है।

बीजेपी ने किया वार
वीडियो सामने आने के बाद बीजेपी मीडिया प्रभारी लोकेंद्र पराशर ने कांग्रेस पर वार किया है। लोकेंद्र पराशर ने ट्वीट कर कहा कि मेरे संस्कार उस वीडियो को प्रसारित करने की इजाजत नहीं देते। केके मिश्रा को ब्राह्मण समाज से कान पकड़कर माफी मांगनी चाहिए। यह कमलनाथ का कमाल है। इनका मीडिया कोऑर्डिनेटर अंबेडकर की प्रतिमा पर कालिख पोतता है और मीडिया विभाग का अध्यक्ष ब्राह्मण समाज को गालियां देता है। कांग्रेसियों ब्राह्मण ही तुम्हारी अकल ठिकाने लगाएंगे, निपटने को तैयार रहो कमलनाथ। आगे उन्होंने लिखा कि ‘यह कांग्रेसी मां के बारे में कैसा सोचते हैं ना’

पूरे प्रदेश में विरोध शुरू
वहीं, इस घटना को लेकर ब्राह्मण समाज ने पूरे प्रदेश में कांग्रेस का विरोध शुरू कर दिया है। साथ ही केके मिश्रा को पार्टी से बाहर निकालने की मांग की है। रीवा में ब्राह्मण समाज के लोगों ने केके मिश्रा का पुतला जलाया है। साथ ही पार्टी से उनके खिलाफ एक्शन की मांग की है।

बीजेपी ने कमलनाथ से की शिकायत
केके मिश्रा के बयान से पार्टी ने किनारा कर लिया है। पार्टी के बड़े नेताओं ने इस पर चुप्पी साध रखी है। इस बीच भोपाल में बीजेपी नेताओं ने पूर्व सीएम कमलनाथ को ज्ञापन सौंपा है। साथ ही केके मिश्रा पर कार्रवाई की मांग की है। भोपाल बीजेपी जिलाध्यक्ष सुमित पचौरी ने कहा है कि उन्होंने हिंदू समाज का अपमान किया है। साथ ही कमलनाथ से मांग की है कि उन्हें पार्टी से बाहर निकालो।

ब्राह्मण वोटर हो सकते हैं नाराज
दरअसल, एमपी में ब्राह्मण वोटरों का अच्छा प्रभाव है। प्रदेश बीजेपी में सभी अहम पदों पर ब्राह्मण समाज के लोग ही हैं। ब्राह्मण वोटरों की अहमियत का अंदाजा इसी से लगा सकते हैं कि पिछले दिनों तत्कालीन बीजेपी नेता प्रीतम लोधी ने ब्राह्मणों के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी की थी। इसके बाद पार्टी ने उन्हें बाहर का रास्ता दिखा दिया था। अब चुनावी साल में केके मिश्रा के बयान ने कांग्रेस को असहज कर दिया है। अब देखना होगा कि पार्टी इस मुसीबत से कैसे निपटती है।

इसे भी पढ़ें
Bhopal Nursery Girl Rape: एमपी के गृह मंत्री ने माना निजी स्कूल ने लीपापोती की कोशिश की, कांग्रेस ने इस्तीफा मांगा

उमध्यप्रदेश की और खबर देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – Madhya Pradesh News