क्या आप जानते है कंडोम बनाने में किस चीज का किया जाता है इस्तेमाल, जानकर रहे जाएंगे हैरान

5359

नई दिल्ली: किसी भी मनुष्य के लिए शारीरिक संबंध बनाना काफी महत्वपूर्ण होता है. शारीरिक संबंध एक कपल में होने बेहद खास पल माना जाता है. सेक्स हर पार्टनर की लाइफ में काफी जरूरी है. क्योंकि इससे न केवल आपका रिश्ता मजबूत होता है बल्कि यह आप दोनों को एक-दूसरे के करीब भी लाता है. हर कोई अपनी इन पलों को खुलकर अपने पार्टनर के साथ जीना चाहता है. पर सेक्स करने के दौरान आप एक चीज जरुर याद रहती है कि आपको कंडोम जैसी चीजों का इस्तेमाल आवश्यक करें. आप सभी जानते है कि कंडोम का इस्तेमाल शारीरिक संबंध बनाने से पहले आप अनचाहे गर्भ से तो बचाते है बल्कि साथ ही वह आपको किसी भी तरह के संक्रमण होने से भी बचाता है.

Condom -

आज के समय में सभी को सेक्स करने से पहले यह जरुर पता होता है कि कंडोम का इस्तेमाल करना क्यों अहम है पर शायद ही कोई यहां जानता होगा कि जब कंडोम बनाया जाता है तो आखिर इसके अंदर कौन से तेल का उपयोग किया जाता है. अब आप सभी यह सोचने में मजबूर हो गए होंगे कि कंडोम में कौन सा तेल इस्तेमाल होता है. तो घबराएं नहीं, इस आर्टिकल के द्वारा आप भी जान जाएंगे कि कंडोम के अंदर कौन से तेल का प्रयोग किया जाता है.

यह भी पढ़ें: शारीरिक संबंध बनाने से पहले भूलकर भी किया इस चीज का सेवन तो पड़ जाएंगे लेने के देने

कंडोम के अंदर कौन से आयल का प्रयोग होता है

सभी को पता है कि कंडोम दिखने और यह तक की छूने में काफी पतला होता है, लेकिन ये बहुत ही मजबूत होता है. कंडोम के अंदर सिलिकॉन बेस्ड और वाटर बेस्ट ऑयल का प्रयोग किया जाता है. बता दें कि सिलिकॉन बेस्ड आयल का इस्तेमाल कंडोम में चिकनाई को बढ़ाने के लिए किया जाता है. इसलिए ऐसा काफी बार कहा जाता है कि कंडोम के ऊपर कभी भी कोई चिकनाई वाला पदार्थ प्रयोग नहीं करना चाहिए. क्योंकि अगर आप ऐसा करते है तो कंडोम के फटने के चांस काफी हद तक बढ़ जाते है.

Condom making -

यह भी पढ़ें: ज्यादा करीब होकर सोएंगे अपने पार्टनर के साथ तो नतीजा मिलेगा कुछ ऐसा