मेडिकल कॉलेज के कार्यक्रम में छुपी हुई शराब और रूसी डांसर्स मिली

435

उत्तर प्रदेश के मेरठ शहर में स्थित लाला लाजपत राय मेडिकल कॉलेज में डॉक्टर्स के एक कार्यक्रम में रशियन बेली डांसर्स ने परफॉर्म किया. इस दौरान कॉलेज परिसर में न सिर्फ शराब परोसी गयी बल्कि अगर मीडिया रिपोर्ट की माने तो एम्बुलेंस में भरकर शराब मंगवाई गई थी. इस मामले के सामने आते ही कॉलेज प्रिंसिपल ने विभागीय जांच के आदेश दे दिए हैं.

ख़बरों की माने तो , डॉक्टर्स की एलुमनी मीट में मेहमानों का मनोरंजन करने के लिए खासतौर पर रशियन बैले डांसर्स को बुलाया गया था. फिर शबाब के साथ एम्बुलेंस के ज़रिये शराब का भी इंतज़ाम किया गया. दरअसल मेडिकल कॉलेज में ओल्ड स्कूल एसोसिएशन ने सिल्वर जुबली कार्यक्रम आयोजित किया था. इस कार्यक्रम में कई जाने माने डॉक्टर भी शरीक हुए.

क्रिसमस के मौके पर रखी गयी ये पार्टी दोपहर होते-होते उस वक़्त पूरे शबाब पर पहुंच गई जब डांसर्स ने स्टेज पर नाचना शुरू किया. प्रिंसिपल ने मीडिया से कहा है कि मुझे देर शाम इस घटना की जानकारी मिली, लेकिन मैंने अभी तक आयोजकों का पक्ष नहीं सुना है.

college -

दूसरी तरफ  मेडिकल कॉलेज में रशियन लड़कियों के डांस और अस्पताल की गाड़ी में शराब मंगाने पर मुख्यमंत्री ने डीएम और सीएमओ को फटकार लगाई है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मामले को संज्ञान में लिया है और मेरठ मेडिकल कॉलेज के प्रधानाचार्य की भूमिका की भी जांच करने के आदेश दिए हैं. उम्मीद की जा रही है कि जांच के बाद कुछ लोग निलंबित भी हो सकते हैं.

मेरठ के सीएमओ राजकुमार ने कहा है कि राज्य सरकार के एक कॉलेज में ऐसा नहीं होना चाहिए था. मुझे पता चला कि रूसी बेली डांसर्स को बुलाया गया था और एक एम्बुलेंस वैन में शराब इकट्ठा की गई थी. यह बिल्कुल गलत है, एक सरकारी मेडिकल कॉलेज में ऎसी घटना बिल्कुल नहीं होना चाहिए थी. मुझे इस बात की भी जानकारी दी गयी है कि इस आयोजन और प्रबंध के लिए जिस व्यक्ति की अनुमति मिली है, उसकी जानकारी के लिए भी जांच के आदेश दे दिए गए हैं.