ऐसा कौन-सा मंदिर है जहां काली माँ को नूडल्स अर्पित किये जाते है?

1350

भारत विश्वभर में अपने खूबसूरत और रहस्य से पूर्ण मंदिरों के लिए काफी प्रचलित है। इन मंदिरो से जोड़ी रहस्यमय कथा को सुनकर कोई भी हैरान रह जाएगा। आज हम आपको ऐसे ही एक मंदिर के बारें में बताने जा रहे है जो अपने भीतर कई रहस्य समेटा हुआ है। भगवान को आमतौर पर प्रसाद के रूप में नारियल , फल , मिठाई चढ़ाई जाती है। और भगवान को अर्पित मिठाई, फल को भक्तों को प्रसाद के तौर पर बांटा जाता है लेकिन क्या आप जानते है एक ऐसा भी मंदिर है जहां देवी माँ को प्रसाद के रूप में में भक्तों को नूडल्स दिए जाते हैं। जी हां यह बिल्कुल सच है की पश्चिम बंगाल के टेंगरा इलाके में स्थित मां काली के मंदिरों में भक्तों को प्रसाद के रूप में नूडल्स दिए जाते हैं।

इतना ही नहीं मंदिर में देवी के चरणों में भोग के रूप में चाइनीज नूडल्स, चॉप सुय, चावल और सब्जी के व्यंजन अर्पित किये जाते है। इस मंदिर में काली माँ की अस्सम कृपा प्राप्त करने के लिए देश ही नहीं विदेश से बह लोग आते है। यह भव्य मंदिर में देश का एक मात्र चाइनीज काली मंदिर (Chinese Kali Temple) भी स्थित है। इस मंदिर की खूबी यह है की यहां हिंदुओं के साथ ही बड़ी संख्या में चीनी और बौद्ध धर्म को मानने वाले श्रद्धालु पूजा -अर्चना करते है। इस मंदिर से जोड़ी मान्यता प्रख्यात है कि 60 साल पहले यहां किसी भक्त ने दो काले पत्थरों पर सिंदूर लगाकर पेड़ के नीचे रखकर उसकी पूजा की थी।

chinese -


यह मंदिर जिस जगह पर स्थित है वह क्षेत्र चाइना टाउन के नाम से मशहूर है। इस इलाके में ज्यादातर चीनी लोग ही रहते हैं। मंदिर में आने वाले भक्त मंदिर परिसर में ही हाथ से बने पेपर को जलाते हैं। यह मंदिर एक और विशेष कारण के लिए प्रचलित है की यहाँ दर्शन करने वाले बुरी आत्माएं दूर चली जाती है। अगर आप भी कभी कोलकाता जाए तो चाइनीज काली मंदिर के दर्शन जरूर करें।

chowmein thumb -

यह भी पढ़ें : जाने क्या था भगवान राम के धनुष का नाम?