छत्तीसगढ़ में चुनाव के 36 घंटे पहले विस्फोट, भाजपा विधायक समेत 5 जवानों की मौत

131

छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा में पहले चरण के चुनाव के 36 घंटे पहले चुनाव प्रचार के लिए निकली भाजपा विधायक की गाड़ी को नक्सलियों ने IED ब्लास्ट करके उड़ा दिया. नक्सलियों द्वारा किये गये इस हमले में कुल 5 जवानों समेत भाजपा विधायक भीमा मंडावी की मौत हो गयी है.

राज्य के वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों के बाबत से सूचना प्राप्त हुई है कि ये हमला तब हुआ जब विधायक चुनाव प्रचार करके लौट रहे थे. कुआकोंडा इलाके के श्यामगिरी के करीब हुई इस घटना को अंजाम देने के लिए नक्सलियों ने बारूदी सुरंग का भी प्रयोग किया था.

chhattisgarh2 -

मालूम हो कि शाम को करीब पांच बजकर तीस मिनट पर हुई इस घटना के बाद विधायक की गाड़ी के परखच्चे उड़ गये और कुछ देर तक उनका अता-पता भी नही चला. हमले के बाद नक्सलियों ने धारदार हथियारों और गोलियों से भी हमला किया.

गौरतलब है कि 2013 में भी छत्तीसगढ़ के नक्सली इलाकों में कांग्रेस नेतृत्व पर हमला हुआ था. इस हमले में उस समय के मुख्यमंत्री समेत कांग्रेस के शीर्ष नेताओं की मौत हो गयी थी.

इस हमले के बाद वर्तमान मुख्यमंत्री ने तत्काल आपातकालीन बैठक को बुलाया और हालत का जायजा लिया.