यात्रीगण ध्यान दें, रेलवे ने किया बड़ा फेरबदल!

600
यात्रीगण ध्यान दें, रेलवे ने किया बड़ा फेरबदल!
यात्रीगण ध्यान दें, रेलवे ने किया बड़ा फेरबदल!

भारतीय रेलवे  अपने टाइम में बड़ा  फेरबदल करने जा रही है। जी हाँ, रेलवे प्रशासन ने अपने समयसारणी में बड़ा परिवर्तन किया है। आइये खबर पर एक नजर डालते है…

आपको बता दें कि भारतीय रेलवे ने अपनी ट्रेनों को सही समय पर चलाने के लिए जीरो बेस्ट टाइम टेबल तैयार किया है। साथ ही कई सुपरफास्ट, एक्सप्रेस ट्रेनों के स्पीड को भी बढ़ाया है।

vgfg -

क्या है मामला….

दरअसल, जीरो बेस्ड यानी शून्य आधारित समय सारिणी का मतलब है कि रेलवे ट्रैक पर कोई ट्रेन न हो और एक-एक कर सभी ट्रेनों को नए सिरे से समय दिया जाए। साथ ही आपको ये भी बता दें कि ये एक नवंबर से लागू होने वाला है।

रेलवे की छवि हमेशा देर से चलने वाली है, ऐसे में रेलवे सुविधाओं को सुधारने के साथ ही ट्रेन के समय में भी बदलाव करने की तैयारी में है। आपको बता दें कि रेलवे की ये कोशिश पिछले कई महीनों से चल रही है।

रेलवे अब ऐसा टाइम टेबल तैयार कर चुका है, जिससे अब ट्रेन लेट नहीं होगी। बहरहाल, यहां बड़ा सवाल ये खड़ा होता है कि क्या रेलवे की ये कोशिश सफल होती है या फिर यूं ही हवाओं में रहती है?