जापान में बच्चे पैदा करने पर मिल रहा है नकद इनाम

716

नई दिल्ली: जापान में बुजुर्गों जनसंख्या और तेजी से घटी जन्म दर की वजह से जापान की चिंता दिन प्रति दिन बढ़ती ही जा रहीं है.

बता दें कि राज्य में एक शहर ऐसा भी है, जो इस समस्या से निपटने के लिए कई कड़े कदम उठा रहा है. जापान का यह शहर बच्चा पैदा करने वाले अपने नागरिकों को सभी प्रकार की सुविधाओं के साथ-साथ नकद इनाम भी दे रहा हैं.

दक्षिणी जापान में बसे छोटे से कृषि प्रधान शहर नागी की आबादी लगभग 6000 है. शहर की भागदौड़ और तनाव से दूर यहां शांति है और लोगों की प्राथमिकता पैसा नहीं बल्कि अच्छा जीवन है. अब प्रशासन भी इस कोशिश का बढ़-चढ़ कर समर्थन कर रहीं है. साल  2004  से यहां बच्चा पैदा करने के लिए इनाम के रूप में पैसा देखर प्रोत्साहित किया जा रहा है.

story cash reward on childbirth in nagi city of japan to save the population 1 news4 -

जितना बड़ा परिवार उतना अधिक पैसा:-

नागी शहर में अगर परिवार में पहला बच्चा पैदा होता है, तो सरकार द्वारा एक लाख येन यानी की करीब 63 हजार रुपये प्राप्त होते है. वहीं दूसरा बच्चा होने पर 1,50,000 यानी 95,000 रुपये और परिवार में पांचवां बच्चा होने पर चार लाख येन यानी 2.5 लाख रुपये मिलते है. ये ही नहीं इसके अतिरिक्त सस्ते दाम पर घर, मुफ्त टीकाकरण, स्कूल दाखिले में छूट जैसी सुविधाएं दी गई है.

इन छोटे से प्रयासों से यह छोटा सा शहर जन्म दर को बढोत्तरी देने में काफी आगे निकल गया है. साल 2005 से 2014 के बीच इस शहर में एक महिला द्वारा अपने जीवनकाल में औसत बच्चे पैदा करने की दर 1.4 से बढ़कर 2.8 तक कर दी है. बीच में इस डर में थोड़ी बहुत गिरावट 2.39 आई है, लेकिन इसके अलावा यह राष्ट्रीय दर 1.46 से काफी ज्यादा है.

परिवार के संग रहने को दी प्राथमिकता:-

इस शहर की एक मुख्य बात यह भी है कि यहां लोग परिवार के साथ रहना पसंद करते है. 30 की उम्र से पहले ही शादी कर परिवार बसाने के बाद वे माता-पिता के साथ रहना पसंद करते है. दादा-दादी की साथ रहने से बच्चों की देखभाल की चिंता भी नहीं होती है. ये ही नहीं महिलाओं के लिए मुख्य तौर से यहां पार्ट टाइम नौकरी की भी व्यवस्था है.

काफी तेज से बूढ़ा हो रहा जापान

  • जापान में 12.3% आबादी बच्चों की है.
  • वहीं भारत में 30.8% और चीन में 16.8% बच्चों की आबादी है.
  • ये ही नहीं 20 फीसदी जापान की आबादी 65 साल से अधिक उम्र की है.
  • साल 2050 तक चालीस फीसदी आबादी का बढ़ने का अनुमान है
  • जापान में साल 2018 9,21,000 बच्चे पैदा हुए है.
  • यह पिछले साल  की तुलना में 25,000 कम संख्या है.
  • इस साल करीब 13 लाख से अधिक लोगों की मौत हुई है.

घर बसाने से दूर भाग रहे है लोग 

  • 50 की उम्र पार करने के बाद भी 23.37%  लोग अविवाहित है.
  • 50 के बाद 14.06 प्रतिशत महिलाएं अविवाहित है.

शहरों में परिवार बढ़ाना मुश्किल

  • जापान की 93 फीसदी आबादी शहरों में रहती है.
  • 1 या उससे ज्यादा बच्चों का लालन-पालन बहुत ही मुश्किल यहां
  • ऑफिस का तनाव, रहने के लिए छोटे घरों की वजह से अकेले रह रहे लोग

अकेलेपन के साथ दम तोड़ रहे है 

  • 30,000 जापानी हर साल अकेलेपन में दम तोड़ रहे टोक्यो के एनएनआई रिसर्च संस्थान का आकलन
  • हीरोआकी नाम के 54 वर्षीय बुजुर्ग की लाश 4 महीने तक कमरे में पड़ी रही