वित्त मंत्री अरुण जेटली से मिलने पर सोशल मीडिया में ट्रोल हुए अरविन्द केजरीवाल

403

गुरुवार देर रात दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल वित्त मंत्री अरुण जेटली से एक डिनर पार्टी में मिले. जहां अरविन्द केजरीवाल ‘आप’ के संस्थापक हैं, वहीँ अरुण जेटली भाजपा के कद्दावार नेता हैं. दोनों के बीच हमेशा से छत्तीस का आंकड़ा रहा है. शायद इसीलिए दोनों का जीएसटी काउंसिल की तरफ से आयोजित डिनर पार्टी में मिलना सबके लिए चौंकाने वाला पल था. दोनों ने काफी देर तक बात की और एक दूसरे से गर्मजोशी से पेश आये.

इतना ही नही रात में अरुण जेटली से मिलने से पहले अरविन्द केजरीवाल दिन में केंद्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी से भी मिले थे. नितिन गडकरी के साथ उन्होंने यमुना सफाई अभियान पर चर्चा की.

सोशल मीडिया पर ट्रोल हुए

अब भाजपा के दो दिग्गज नेताओं से एक ही दिन में इतनी गर्मजोशी से मिलने पर लोग अरविन्द केजरीवाल का मज़ाक उड़ा रहे हैं. सोशल मीडिया में उनके अरुण जेटली और नितिन गडकरी के साथ खिंचाये गए फोटो वायरल हो रहे हैं. कांग्रेस नेता अजय माकन ने इन तस्वीरों को ट्विटर पर शेयर करते हुए तंज कसा है,  ‘बदले-बदले से सरकार नज़र आते हैं. वाह केजरीवाल जी वाह! क्या पुरानी दिखावटी कुश्ती का ड्रामा ख़त्म?’  अजय माकन ने आगे लिखा कि कभी नितिन गडकरी ने गोवा चुनाव से पहले केजरीवाल को मदद करने वाला बताया था.”

कुछ लोगों ने ये भी कहा कि क्या पीएम मोदी को अपने इन दोनों मंत्रियों से ये नहीं पूछना चाहिए कि जिसने उन्हें कायर और सनकी कहा उससे क्यों मिल रहे हैं? वहीं कुछ लोगों ने ये भी लिखा कि अरविंद केजरीवाल दोनों से माफी मांगने गये होंगे. कुछ यूजर्स ने लिखा कि राजनीति में कोई भी स्थायी दोस्त या दुश्मन नहीं होता.

Case -

दोनों नेताओं से पुरानी दुश्मनी है

आपको बता दें कि अरविंद केजरीवाल का इन दोनों ही नेताओं के साथ कानूनी विवाद चल रहा है. वित्त मंत्री अरुण जेटली पर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने डीडीसीए घोटाला का आरोप लगाकर क्या-क्या नहीं कहा था. केजरीवाल ने अरुण जेटली पर भ्रष्टाचार का सीधा आरोप लगाया था और मामला संसद में गूंजा था. लेकिन दोनों के बीच तकरार यही नहीं रुकी और मामला कोर्ट पहुंच गया. जेटली ने केजरीवाल के खिलाफ मानहानि के दो मुकदमे दायर कर रखे हैं.

इससे पहले अरविंद केजरीवाल, नितिन गडकरी पर भी आरोप लगा चुके हैं और गडकरी ने उनके खिलाफ मानहानि का मुकदमा दर्ज कर दिया था. बाद में केजरीवाल को इस मामले में माफी मांगनी पड़ी थी.