Cannes Film Festival 2022: कान्स में आर.माधवन की फिल्म का होगा वर्ल्ड प्रीमियर, ये मूवी भी मचाएंगी धमाल

157


Cannes Film Festival 2022: कान्स में आर.माधवन की फिल्म का होगा वर्ल्ड प्रीमियर, ये मूवी भी मचाएंगी धमाल

Cannes Film Festival 2022: हर एक निगाह इस वक्त ‘कान्स फिल्म फेस्टिवल’ (Cannes Film Festival 2022) पर टिकी हुई हैं. जहां पर भारत का गौरव बढ़ाने कई सेलिब्रिटीज रेड कार्पेट पर वॉक करेंगे तो वहीं हिंदी सहित चुनिंदा भाषाओं की फिल्मों को इस फेस्टिवल में दिखाया जाएगा. कान्स फिल्म फेस्टिवल का आगाज (17 मई, 2022) होने से पहले सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय ने कान्स फिल्म समारोह में दिखाई जाने वाली फिल्मों की सूची जारी कर दी है. खास बात है कि इस फेस्टिवल में मशहूर एक्टर आर.माधवन की फिल्म ‘रॉकेट्री- द नांबी इफेक्ट’ का वर्ल्ड प्रीमियर होगा. ‘रॉकेट्री-द नांबी’ इफेक्ट का प्रीमियर जहां पलाइस के में होगा वहीं बाकी फिल्मों का प्रदर्शन ओलम्पिया थिएटर में किया जाएगा.

‘रॉकेट्री- द नांबी इफेक्ट’

‘रॉकेट्री- द नांबी इफेक्ट’ (Rocketry:The Nambi Effect) फिल्म के निर्देशक और निर्माता आर.माधवन (R. Madhavan) हैं. इस फिल्म में नांबी नारायणन के जीवन की कहानी को दिखाया गया है. ये फिल्म दर्शकों को विशेष योगदानकर्ताओं की पहचान करने और उन्हें सम्मान देने की जिम्मेदारी लेने की चुनौती देती है. ये फिल्म हिंदी, अंग्रेजी और तमिल भाषा में रिलीज हुई.

 

 

गोदावरी

‘गोदावरी’ (Godavari) फिल्म का निर्देशन निखिल महाजन ने किया है. जबकि फिल्म के निर्माता ब्लू ड्रॉप फिल्म्स प्रा. लिमिटेड है. इस फिल्म में निशिकांत देशमुख की कहानी दिखाई गई है. ये फिल्म मराठी भाषा में रिलीज हुई है.

 

अल्फा बीटा गामा

‘अल्फा बीटा गामा’ (Alpha Beta Gamma) फिल्म का निर्देशन शंकर श्रीकुमार ने किया है. इस फिल्म में दिखाया गया है कि प्रेम के वायरस से पीड़ित तीन व्यक्ति यह तय करने के लिए जूझते हैं कि उन्हें क्या चाहिए और किस कीमत पर, वह भी तब जबकि उनके पास अपने भीतर झांकने के अलावा और कहीं जाने का विकल्प उपलब्ध नहीं होता है.

बूम्बा राइड

‘बूम्बा राइड’ (Boomba Ride) फिल्म भी कान्स फिल्म फेस्टिवल में दिखाई जाएगी. इस फिल्म का निर्देशन बिस्वजीत बोरा ने किया है. इस फिल्म की कहानी एक साधनहीन स्कूल के इर्द-गिर्द घूमती है जिसमें केवल एक (अनिच्छुक) छात्र, बूम्बा है. 

 

Dhuin

धुईं

‘धुईं’ (Dhuin) फिल्म का निर्देशन अचल मिश्रा ने किया है. इस फिल्म की कहानी पंकज के इर्द गिर्द घूमती है जिसकी ख्वाहिश अभिनेता बनने की है. फिलहाल पंकज स्थानीय नगर निकाय के लिये नुक्कड़ नाटक करता है, ताकि वो अपना भरण-पोषण कर सके.

ट्री फुल ऑफ पैरट्स

‘ट्री फुल ऑफ पैरट्स’ फिल्म का निर्देशन जयराज ने किया है. ये फिल्म इस साल कान्स फिल्म फेस्टिवल में दिखाई जाएगी. इस मलयालम फिल्म की कहानी दमदार है. इस फिल्म की कहानी 8 साल के बालक पूजन के इर्द-गिर्द घूमती है. 

 

यह भी पढ़ें-    Kareena Kapoor Vs Jaideep Ahlawat: लाख कोशिश के बाद भी इस एक्टर को पाउट करना नहीं सिखा पाईं पटौदी बेगम, ये है सबूत

 

एंटरटेनमेंट की लेटेस्ट और इंटरेस्टिंग खबरों के लिए यहां क्लिक करें News4Social के Entertainment Facebook Page को लाइक करें  





Source link