ByElection 2022 : CM नीतीश कुमार का भविष्‍य तय करेगा गोपालगंज उपचुनाव का परिणाम

144
ByElection 2022 : CM नीतीश कुमार का भविष्‍य तय करेगा गोपालगंज उपचुनाव का परिणाम

ByElection 2022 : CM नीतीश कुमार का भविष्‍य तय करेगा गोपालगंज उपचुनाव का परिणाम

गोपालगंज : बिहार विधानसभा की 2 सीटों पर उपचुनाव रणभेरी बज चुकी है। गोपालगंज और मोकामा की सीट पर उप चुनाव होने वाले हैं। जिसके तारीखों का ऐलान कर दिया गया है। चुनाव विभाग की ओर से 3 नवंबर की तारीख मुकर्रर कर दी गई है। मगर यह चुनाव कई मायने में खास होने वाला है। महागठबंधन और बीजेपी के उम्मीदवारों के बीच लड़ाई दिलचस्प देखने को मिलेगी। वहीं, यह चुनाव बीजेपी की सेहत पर भले कोई खास असर न डाले मगर जेडीयू और नीतीश कुमार के लिए बहुत अहम होने वाला है। इस चुनाव के नतीजे महागठबंधन में मुख्‍यमंत्री नीतीश कुमार की राह तय करेगा। दरअसल, आरजेडी को केवल एक और सीट की जरूरत है। जिसके बाद महागठबंधन बिना जेडीयू के समर्थन के सरकार बनाने की स्थिति में आ जाएगी। इस लिहाज से यदि आरजेडी का कैंडिडेट चुनाव जीतता है तो नीतीश कुमार के आगे की राह कैसी होगी, किस रास्‍ते पर रहेगी इस बात का निर्णय तेजस्‍वी यादव करेंगे। बड़ी बात यह है कि यह चुनाव महागठंधन में रह कर भी नीतीश कुमार के भाग्‍य का फैसला करेगा।
बिहार उपचुनाव: BJP के सामने गढ़ बचाने की चुनौती, प्रत्याशियों की रेस में चल रहे ये नाम
गोपालगंज की सीट तय करेगी नीतीश कुमार की राह
गोपालगंज की सीट पर बीजेपी ने अपने कैंडिडेट के नाम का ऐलान कर दिया है। इस सीट से सुभाष सिंह की पत्‍नी नीलम देवी को चुनावी मैदान में उतार दिया है।र महागठबंधन की ओर से प्रतिद्वंद्वियों के नाम की घोषणा कर दी गई है। मोकामा विधायक अनंत सिंह की विधानसभा से सदस्‍यता रद्द होने के बाद यह सीट खाली हुई है। यह सीट आरजेडी की है। अब आरजेडी ने एके 47 मामले में 10 साल की सजा सुनाए जाने के बाद उनकी पत्नी नीलम देवी को अपने सिंबल पर मैदान में उतारने की घोषणा कर दी है। माना जा रहा है यह सीट बाहुबली विधायक अनंत सिंह के नाम पर आरजेडी के खाते में जाना तय है। लेकिन, गोपालगंज सीट पर महागठबंधन में पेंच फंस गया है। आरजेडी, जेडीयू या कांग्रेस में से किस दल के उम्मीदवार को उतारा जाए। यह तय नहीं हो पा रहा है।

navbharat times -गोपालगंज विधानसभा उपचुनाव: सहानुभूति वोट से बीजेपी को मिलेगी जीत या RJD बचा पाएगा गढ़? जानिए यहां
तेजस्‍वी यादव कर रहे दावा
आरजेडी ने गोपालगंज सीट पर अपनी दावेदारी की है। पार्टी की ओर से उम्मीदवार का चयन भी कर लिया है। मोहन गुप्ता का टिकट फाइनल कर दिया गया है। लेकिन, इसकी घोषणा अभी तक नहीं की गई है क्योंकि, सहयोगी दल जदयू और कांग्रेस पार्टी की ओर से सहमति नहीं मिल पाई है। माना जा रहा है कि गोपालगंज सीट पर जेडीयू अपना उम्मीदवार उतारना चाहती है। जदयू की मांग है कि उपचुनाव की एक-एक सीट पर दोनों दल चुनाव लड़े। लेकिन, फैसला अभी तक नहीं हो पाया है।

navbharat times -Mokama and Gopalganj by election 2022: अनंत सिंह के गढ़ में BJP की कितनी ताकत, ‘मिशन MG’ में क्या होगी नीतीश-तेजस्वी की प्लानिंग?
तेजस्‍वी के मामा की भी दावेदार
2020 के विधानसभा चुनाव में इस सीट पर बीजेपी के उम्मीदवार सुभाष सिंह ने जीत दर्ज की थी सुभाष सिंह ने लालू यादव के साले अनिरुद्ध प्रसाद यादव उर्फ साधु यादव को हराया था। साधु यादव इस बार अपनी पत्नी को मैदान में उतारने की तैयारी में हैं। इसे देखते हुए आरजेडी खुद चुनाव लड़ना चाहती है।
navbharat times -Mokama Ground Report: ‘मोकामा में अनंत सिंह ने काम किया लेकिन जो विकास होना चाहिए वो नहीं हुआ’
एक दावेदार में कांग्रेस भी
2020 में कांग्रेस ने गोपालगंज सीट पर अपना उम्मीदवार दिया था । पार्टी उम्मीदवार आसिफ गफूर ने तीसरा स्थान हासिल किया था। लिहाजा कांग्रेस भी अपनी दावेदारी पेश कर रही है। हालांकि आरजेडी के लिए कांग्रेस को समझाना बड़ी समस्‍या भले न हो लेकिन यह सीट तेजस्‍वी और जेडीयू के लिए काफी अहम है। अभी सरकार बनाने के लिए आरजेडी को जेडीयू के साथ की जरूरत है। गोपालगंज फतह के बाद तेजस्‍वी यादव और आरजेडी के लिए यह निर्भरता खत्‍म हो जाएगी। बीजेपी ने मोकामा के साथ-साथ गोपालगंज में भी अपने उम्मीदवार के नाम की घोषणा कर दी है। मोकामा में ललन सिंह की पत्नी सोनम देवी पार्टी की उम्मीदवार हैं तो गोपालगंज में कुसुम देवी को प्रत्याशी बनाया गया है।

बिहार की और खबर देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – Delhi News