कोल्हापुर बस हादसा: मंदिर के दर्शन से लौटते वक़्त भगवान को प्यारे हो गए श्रद्धालू

444

महाराष्ट्र का जाना –माना शहर कोल्हापुर हमेशा से अपनी धार्मिक और एतिहासिक दृष्टी के लिए  प्रचलित रहा है. इसके चलते वहां पर दुर्घटनायें होने का अंदेशा भी हमेशा बना रहता है. अभी हाल ही में नवंबर 2016 में वहां एक बस में आग लग गयी थी. ड्राईवर की सूझबूझ और समझ से 18 में से 16 सवारी तो बच गयी थी, पर फिर भी 2 सवारियों की जान चली गयी थी. उस दुर्घटना के ठीक 2 महीनें बाद कोल्हापुर से एक और दिल दहला देने वाली बस दुर्घटना सामने आई है.

पंचगंगा नदी में जा गिरी बस

एक बस जो कल रात (२६ जनवरी) महाराष्ट्र से कोल्हापुर की तरफ जा रही थी. यात्रा के दौरान बस का संतुलन बिगड़ने से बस पंचगंगा नदी में जा गिरी. बता दें कि इस हादसे में अब तक 13 लोगों की मौत की खबर सामने आई है जबकि तीन घायल बताए जा रहे हैं. समाचार एजेंसी एएनआई के अनुसार, पुलिस ने शनिवार (27 जनवरी) को बताया कि हादसा शुक्रवार रात हुआ. दरसल पंचगंगा नदी पर बने शिवाजी पुल पर ड्राइवर ने बस का नियंत्रण खो दिया. पुलिस अधिकारी अनिल शिंदे ने बताया कि बस पहले पुल के किनारे बनी पत्‍थर की रेलिंग से टकराई, फिर करीब 80 फीट नीचे नदी में जा गिरी.

गौरतलब है कि बस में तीन परिवार यात्रा कर रहे थे, जो गणेश मंदिर के अच्छे से दर्शन कर वापस लौट रहे थे. तीनों परिवार काफी खुश थे, पर ये ख़ुशी ज्यादा देर तक न टिक पायी. मंदिर में दर्शन के बाद तीनों परिवारों की कहीं और घूमने की योजना थी. लेकिन बदकिस्मती से उनकी ये योजना पूरी न हो सकी और तीनों परिवार एक दुर्घटना का शिकार हो गए.

 

जान्कारी के मुताबिक़ दुर्घटनाBus accident - के फ़ौरन बाद बस को नदी से बाहर निकलवाकर, बस में सवार सभी यात्रियों को अस्पताल में भर्ती कराया गया. डॉक्टर की जांच के बाद पता चला की बस के कुल यात्रियों में से 13 यात्रियों ने तो पहले ही प्राण खो दिए थे और बाकि बचे हुये तीन घायल थे. जिनका इलाज अभी जारी है.

फ़िलहाल महाराष्ट्र पुलिस भी मामले की पूरी जांच-पड़ताल कर रही है .