बसपा जिलाध्यक्ष पर लगा टिकट बेचने का आरोप, 100 कार्यकर्ताओं ने छोड़ी पार्टी

382

बहुजन समाज पार्टी (बसपा) के तमाम नेताओं-कार्यकर्ताओं ने लखनऊ के जिलाध्यक्ष हरिकृष्ण गौतम पर निकाय चुनाव के टिकट बेचने का आरोप लगाया है। साथ-साथ करीब 100 लोगों ने इसके विरोध में बसपा छोड़ने का भी ऐलान कर दिया है। पार्टी छोड़ने वालों में बड़ी संख्या में महिलाएं भी मौजूद हैं। प्रेस क्लब में प्रेसवार्ता कर बसपा के पूर्व मंडल संयोजक प्रभाकर सिंह ने जिलाध्यक्ष हरिकृष्ण गौतम पर निकाय चुनावों में सभासद के टिकट के लिए प्रति टिकट एक से डेढ़ लाख रुपए लेने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि बड़े पद पर चुनाव लड़ने के लिए टिकट देने के एवज में और ज्यादा रकम मांगी गई।

MAYAWATI 2 2 -

सिंह का कहना है कि पार्टी में इस भ्रष्टाचार की जानकारी बसपा मुखिया मायावती को भी नहीं है। पार्टी छोड़ने वालों का कहना है कि टिकट देने के नाम पर पैसे मांगने की शिकायत वह मायावती से करना चाहते थे, लेकिन इन नेताओं ने उन्हें मायावती से मिलने नहीं दिया। सिंह ने बताया कि अभी तक 70 से 80 लोग पार्टी छोड़ने के फैसले को लिखित मंजूरी दे चुके हैं, जबकि कुछ लोगों से मौखिक आश्वासन मिला है। प्रभाकर सिंह का कहना है कि पार्टी छोड़ने वालों का संख्या और अधिक हो सकती है। इस मौके पर प्रभाकर सिंह के साथ लखनऊ के पूर्व जिला प्रभारी रुखसाना नकवी भी शामिल थे।