Box Office Collection: क्रिसमस पर भी धीमी रही ’83’ की रफ्तार, 2 दिन में सिर्फ इतनी कमाई कर पाई फिल्म

81


Box Office Collection: क्रिसमस पर भी धीमी रही ’83’ की रफ्तार, 2 दिन में सिर्फ इतनी कमाई कर पाई फिल्म

नई दिल्ली: रणवीर सिंह (Ranveer Singh) की फिल्म ’83’ सिनेमाघरों में 24 दिसंबर को रिलीज हुई है. बड़ी स्टारकास्ट और बिग बजट वाली इस फिल्म को रिलीज करने के लिए मेकर्स ने लंबा इंतजार किया. फिल्म का जोरशोर से प्रमोशन किया गया. रिलीज से पहले ही फिल्म को लेकर जबरदस्त क्रेज बन गया था, लेकिन बॉक्स ऑफिस पर कलेक्शन के मामले में ये फिल्म खरी नहीं उतरी पाई. धीमी शुरुआत के बाद दूसरे दिन फिल्म के कलेक्शन में सिर्फ मालूमी उछाल देखने को मिला है. 

दूसरे दिन के कलेक्शन में मामूली उछाल 

मल्टीप्लेक्स में फिल्म ’83’ का प्रदर्शन बहुत अच्छा है, लेकिन छोटे शहरों में यह निराश करती है. मूवी ने पहले दिन 12.64 करोड़ का कलेक्शन किया था. मालूम हो कि 25 दिसंबर यानी शनिवार को क्रिसमस की छुट्टी थी तो ऐसे में फिल्म ’83’ के कलेक्शन में बढ़ोतरी की उम्मीदें लगाई जा रही थीं, लेकिन उम्मीद के मुताबिक ऐसा नहीं हो पाया. वेबसाइट बॉक्स ऑफिस इंडिया के मुताबिक, फिल्म के कलेक्शन में दूसरे दिन 30 से 35 फीसदी की उछाल हुई है. ’83’ दूसरे दिन लगभग 16 करोड़ रुपये की कमाई कर पाई है. ऐसे में फिल्म ने दो दिन में सिर्फ 28 करोड़ का रुपये का बिजनेस किया है. हालांकि, आने वाले दिनों में कलेक्शन के आकड़ों में फेरबदल देखने को मिल सकता है. 

बॉक्स ऑफिस पर धीमी रफ्तार

मालूम हो कि सिनेमाघरों में इस वक्त ‘स्पाइडर-मैन: नो वे होम’ और साउथ सुपरस्टार अल्लू अर्जुन (Allu Arjun) की ‘पुष्पा’ लगी हुई है. दोनों फिल्में बॉक्स ऑफिस पर तगड़ी कमाई कर रही हैं. दोनों के दूसरे हफ्ते का कलेक्शन बहुत अच्छा रहा है. ’83’ की तुलना अगर अक्षय कुमार (Akshay Kumar) की फिल्म ‘सूर्यवंशी’ से की जाए la फिल्म कही आस पास भी नहीं है. ‘सूर्यवंशी’ ने सिर्फ 2 दिनों में 50 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर लिया था. वहीं ‘स्पाइडर-मैन’ ने 55 करोड़ रुपये की कमाई की थी. 

इतने स्क्रीन्स पर रिलीज हुई ये फिल्म

गौरतलब है कि रणवीर सिंह (Ranveer Singh) की फिल्म ’83’ को देशभर में कुल 3,741 स्क्रीन्स पर रिलीज किया गया है. जबकि विदेशों इस फिल्म को सिर्फ 1512 स्क्रीन्स मिले हैं. फिल्म का बजट लगभग 125 करोड़ रुपये है. इस तरह फिल्म को बनाने में लगी रकम को वसूलने में काफी समय लग सकता है. फिल्म को हिंदी के साथ-साथ तमिल, तेलुगू, मलयालम और कन्नड़ भाषाओं में रिलीज किया गया है. फिल्म की कहानी 1983 में भारतीय क्रिकेट टीम के वर्ल्ड कप जीतने पर आधारित है.

यह भी पढ़ें- पिता संग नजर आ रही इस छोटी बच्ची को पहचानते हैं आप? Taarak Mehta में निभाती हैं खास रोल

एंटरटेनमेंट की लेटेस्ट और इंटरेस्टिंग खबरों के लिए यहां क्लिक कर News4Social के Entertainment Facebook Page को लाइक करें





Source link