WhatsApp और Telegram को यूज कर आसानी से बुक करें COVID-19 वैक्सीन, जानिए तरीका

397
WhatsApp और Telegram को यूज कर आसानी से बुक करें COVID-19 वैक्सीन, जानिए तरीका

WhatsApp और Telegram को यूज कर आसानी से बुक करें COVID-19 वैक्सीन, जानिए तरीका

भारत में कोरोना से लड़ने के लिए बड़ा वैक्सीनेशन ड्राइव (Vaccination Drive) चल रहा है। लेकिन इन दिनों देश के कई इलाके में कोरोना वैक्सीन (Covid Vaccine) की किल्लत देखी जा रही है। ऐसे में वैक्सीनेशन स्लॉट को बुक करने के लिए लोग कई तरह के प्रयास कर रहे हैं। स्लॉट उपलब्धता की कमी के कारण WhatsApp और Telegram ने यूजर्स के लिए एक खास सुविधा शुरू की है जिसके जरिए वैक्सीन स्लॉट उपलब्ध होने पर उन्हें मेसेज के जरिए सूचित किया जा रहा है। WhatsApp और Telegram ने भी अपने यूजर को टीकाकरण केन्द्र और टीका की उपलब्धता के बारे में जानकारी देने के लिए ये टूल जोड़ा है। आइए आपको बताते हैं कि कैसे आप इन इंस्टेंट मैसेजिंग ऐप के जरिए अपनी वैक्सीन आसानी से बुक करा पाएंगे। 

ये भी पढ़ें:- WhatsApp के जरिए नया एड्रेस ढूंढना और किसी को ट्रैक करना है बहुत आसान, कमाल की है ये ट्रिक

Whatsapp के जरिए ऐसे मिलेगी खाली स्लॉट की जानकारी
>> इंटरनेट पर बहुत सी ऐसी वेबसाइट हैं जो कि स्लॉट की उपलब्धता के बारे में नोटिफाई कर रही हैं। इन सभी में आप https://www.vaccinateme.in/ ट्राई कर सकते हैं।

>> सबसे पहले आपको यह लिंक ओपन करना है और उसके बाद अपने क्षेत्र की जानकारी दर्ज करनी हैं। यह आपके क्षेत्र में उपलब्ध वैक्सीन स्लॉट की जानकारी देगा।

>> अब आपको ‘नोटिफाई मी वेन ए स्लॉट ओपन’ पर क्लिक करना है और उसके बाद आपको Whatsapp नोटिफिकेशन बटन पर क्लिक करना है।

>> अब आपको अपना फोन नंबर दर्ज करना है और सब्मिट करना है।

ये भी पढ़ें:- आपकी WhatsApp चैट पहले से ज्यादा हो जाएगी सेफ, कोई नहीं चुरा पाएगा आपके पर्सनल मेसेज

Telegram पर ऐसे मिलेगी खाली स्लॉट की डिटेल्स 
>> अगर आप Telegram का इस्तेमाल करते हैं तो आपके लिए कोविड-19 वैक्सीन के लिए खाली स्लॉट खोजना काफी आसान हो जाएगा।
>> सबसे पहले आपको https://under45.in/telegram.php खोलना है।

>> उसके बाद आपको राज्य और जिला का चयन करना है और फिर ज्वाइनिंग लिंक बटन पर क्लिक करना है।

>> अब एक नई पॉप-अप विंडो नजर आएगी। अब आपको यहां पर ज्वाइन चैनल बटन पर क्लिक करना है।

>> जब एक बार आप चैनल ज्वाइन कर लेंगे तो उसके बाद से आपको स्लॉट खाली होने पर नोटिफिकेशन आनी शुरू हो जाएंगी।

यह भी पढ़ें: Zareen Khan ने किया इंडस्ट्री को लेकर बड़ा खुलासा, हुई थीं बॉडी शेमिंग का शिकार

Today latest news in hindi के लिए लिए हमे फेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम में फॉलो करे | Get all Breaking News in Hindi related to live update of politics News in hindisports hindi newsBollywood Hindi News, technology and education etc.

Source link