नागालैंड में मतदान के दौरान पोलिंग बूथ में हुआ बड़ा हादसा

304

नागालैंड में आज विधानसभा चुनाव के लिए कड़ी सुरक्षा के बीच सुबह सात बजे से वोटिंग जारी है. मतदान शुरू होने के बाद नागालैंड में हिंसा भी देखने को मिली. नागालैंड राज्य के तिजित जिले में एक पोलिंग बूथ पर धमाका हुआ है. बताया जा रहा है कि इस धमाके में एक शख्स घायल हो गया है.

गौरतलब है कि नागालैंड के तिजित जिले के पोलिंग बूथ में कुछ अराजिक तत्वों द्वारा बम से धमाका किया गया. सामने आई तस्वीरों में मतदान स्थल पर खून के धब्बे जमीन पर पड़े मिले हैं. साथ ही मतदान केंद्र पर धमाके से फर्नीचर भी क्षतिग्रस्त हुए हैं. अब तक पुलिस को धमाके की वजह भी पता नहीं चल पाई है. बताया जा रहा है कि मतदान केंद्र पर चुनाव शुरु होने से करीब एक घंटा पहले विस्फोट हुआ था. इसके अलावा कई जगह पोलिंग पार्टियों पर भी हमले हुए. नगालैंड के कुल 2,156 में से आधे से अधिक मतदान केंद्रों को संवेदनशील घोषित किया गया है. बहरहाल इस केंद्र पर मतदान अभी जारी है. अधिकारीयों ने बताया कि नागालैंड में शांतिपूर्ण मतदान सुनिश्चित करने के लिए राज्य पुलिस बल को तैनात किया गया है.

चुनाव को रोकने की मांग की गयी

चुनाव के दौरान वोटिंग बूथों पर लंबी कतारें देखने को मिल रही है. इससे पहले चुनाव आयोग ने शाम चार बजे तक वोटिंग चलने की बात कही है, जबकि नगालैंड के दूरदराज के जिलों में कुछ मतदान केंद्रों पर मतदान तीन बजे तक मतदान चलने की उम्मीद है.  बता दें कि राज्य में चुनाव से पहले नागा राजनीतिक मुद्दे के समाधान की मांग कर रही नागालैंड ट्राइबल होहोज एंड सिविल ऑर्गनाइजेशन्स (सीसीएनटीएचसीओ) की कोर समिति ने ‘चुनाव नहीं’ का फरमान जारी किया था.

Bomb blast -


मेघालय में 18 फरवरी को ईस्ट गारो हिल्स जिले में एक आईईडी विस्फोट में राकांपा प्रत्याशी जोनाथन एन संगमा की मौत हो जाने की वजह से विलियमनगर सीट पर चुनाव रद्द कर दिया गया था. इसी कारण आज नागालैंड के साथ साथ मेघालय में भी वोटिंग जारी है दोनों राज्यों में 60-60 सदस्यीय विधानसभा हैं, लेकिन दोनों ही प्रदेशों में 59 सीटों के लिए मतदान होगा.

बता दें कि नागालैंड में 11 लाख 76 हजार 432 मतदाताओं में से पांच लाख 97 हजार 281 पुरुष और पांच लाख 79 हजार 151 महिला मतदाता अपने मताधिकार का उपयोग कर रहे हैं.

नागालैंड, त्रिपुरा व मेघालय में विधानसभा चुनाव के परिणाम ३ मार्च को घोषित किये जाएंगे. राजस्थान में तो कांग्रेस ने अपना वर्चस्व जमा दिया लेकिन असम, मणिपुर और अरूणाचल प्रदेश में सरकार बनाने से उत्साहित भाजपा अब नागालैंड तथा मेघालय में अपने पांव पसारने की कोशिश कर रही है. कांग्रेस के लिए मेघालय में मिलने वाले चुनाव के परिणाम महत्वपूर्ण रहेंगे क्योंकि इस राज्य में वह बीते दस साल से सत्ता पर है.