Bodhgaya Balika Grih : बोधगया में भी ‘मुजफ्फरपुर बालिका गृहकांड’? डिपार्टमेंट ने आरोपों को बेबुनियाद बताया, 24 घंटे में रिपोर्ट तलब

68

Bodhgaya Balika Grih : बोधगया में भी ‘मुजफ्फरपुर बालिका गृहकांड’? डिपार्टमेंट ने आरोपों को बेबुनियाद बताया, 24 घंटे में रिपोर्ट तलब

हाइलाइट्स

  • बोधगया के शेल्टर होम की एक लड़की ने यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया
  • पूरे मामले पर गया के डीएम ने जांच के आदेश दिए, 24 घंटे में मांगा रिपोर्ट
  • गया जिला बाल संरक्षण इकाई ने पूरे आरोपों को बेबुनियाद बताया
  • नवादा की लड़की ने कोर्ट में प्रेजेंट करने के दौरान कही यौन शोषण की बात

गया
बोधगया के बालिका गृह में यौन शोषण का आरोप लगने के बाद पटना से गया तक हड़कंप मच गया है। पूरे मामले के जांच के आदेश दिए गए हैं। हालांकि बाल सरंक्षण इकाई ने आरोपों को बेबुनियाद बताया है।

बालिका गृह में फिर ‘पाप’ का आरोप
बोधगया स्थित बालिका गृह में नवादा की युवती के साथ यौन शोषण का आरोप लगने के बाद सनसनी फैली है। आरोप लगने के बाद गया जिला बाल संरक्षण इकाई के निदेशक दिनेश कुमार शर्मा ने बताया कि नवादा की रहने वाली युवती, जो 13 जुलाई से 10 अगस्त तक बोधगया के बालिका गृह में रही थी। 10 अगस्त को उसे नवादा कोर्ट में प्रेजेंट कराया गया था। कोर्ट में युवती ने बोधगया के बालिका गृह में रह रहे कर्मचारी और मैडम की मिलीभगत से यौन शोषण का आरोप लगाया है।
Nawada News: किशोरी के साथ बोधगया बालिका गृह में यौन शोषण का आरोप, परिवार ने की CBI जांच की मांग
इकाई ने आरोपों को बेबुनियाद बताया
हालांकि बाल संरक्षण इकाई के सहायक निदेशक दिनेश कुमार शर्मा का दावा है कि ये आरोप पूरी तरह से बेबुनियाद हैं। क्योंकि वहां पर 5-5 महिला पुलिसकर्मी सहित सीसीटीवी कैमरे लगे हुए हैं। इनके देखरेख के लिए कई लोग हैं। इस मामले के बाद जिला स्तरीय टीम का गठन किया गया है।

2 दिन में जांच रिपोर्ट मांगा गया
राज्य स्तरीय टीम भी इसकी जांच करेगी और वहां पर सभी कर्मियों से पूछताछ की जाएगी। सीसीटीवी की फुटेज भी ली जाएगी। 2 दिन में जांच कर रिपोर्ट दिया जाएगा। जिसके बाद सच्चाई सामने आ जाएगी। उन्होंने कहा कि वैसे बच्चे जो घर से भाग जाते हैं, उन्हें कोर्ट के कहने पर बाल संरक्षण कल्याण समिति के जरिए बालिका सुधार गृह में रखा जाता है। ये वैसी ही लड़की थी। उन्होंने कहा कि बोधगया बालिका सुधार गृह में 50 से 54 ऐसे लोग रहते हैं।

मुजफ्फरपुर में हुआ था बालिका गृहकांड
टाटा इंस्टीट्यूट ऑफ सोशल साइंस की रिपोर्ट में बालिका गृह में रहनेवाली लड़कियों के साथ दरिंदगी का मामला सामने आया था। मुजफ्फरपुर के बालिका गृह में यौन शोषण मामले का उजागर हुआ था। विवाद इतना बढ़ा कि सीबीआई ने जांच की थी।

बिहार की और खबर देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – Delhi News

Source link