Blast In Delhi: घटनास्थल से स्टील के छर्रे मिले, इजरायल बोला- ये आतंकी घटना जैसा

149


नई दिल्ली: दिल्ली के लुटियंस इलाके में इजरायली दूतावास (Embassy of Israel) के बाहर शुक्रवार शाम को धमाका हुआ. इजरायली दूतावास एपीजे अब्दुल कलाम रोड (APJ Abdul Kalam Road) पर स्थित है. राहत की बात यह है कि इस धमाके में कोई भी घायल नहीं हुआ है, हालांकि घटनास्थल पर मौजूद तीन गाड़ियां क्षतिग्रस्त हो गईं. इलाके को सील कर लिया गया है. दिल्ली पुलिस, IB, फॉरेंसिक और NIA की टीमें मौके पर पहुंच चुकी हैं. घटनास्थल पर फायर विभाग की टीम भी मौजद है. दिल्ली में हुई इस घटना के बाद मुंबई और बैंगलुरु में हाई अलर्ट जारी कर दिया गया है.  

घटनास्थल से स्टील के छर्रे बरामद

जांच के दौरान पुलिस को कुछ स्टील के छर्रे मिले हैं. अभी तक की जांच के मुताबिक एक कार से बॉटल फेंकी गई जिसमें लो इंटेंसिटी IED थी. दिल्ली पुलिस ने आतंकी घटना से इनकार नहीं किया है, उधर इजरायल का कहना है कि ये मामला आतंकी घटना जैसी लगती है. 

ये भी पढ़ें- फ्री में मिलेगा LPG सिलेंडर! बस दो दिन का समय बाकी, जल्दी करें बुकिंग

विदेश मंत्री ने कहा- दोषियों को बख्सा नहीं जाएगा

इस घटना पर विदेश मंत्री एस जयशंकर (S Jaishankar) ने कहा कि इजरायल के दूतावास के बाहर विस्फोट के बारे में इजरायल के वित्त मंत्री गाबी आशकेनाजी (Gabi Ashkenazi) से मेरी बात हुई है. हम इसे बहुत गंभीरता से लेते हैं. उन्होंने कहा कि मैंने उन्हें दूतावास और इजरायली राजनयिकों की पूरी सुरक्षा का आश्वासन दिया है. विदेश मंत्री ने कहा कि मामले की जांच की जा रही है और दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा. 

इजरायल ने कहा- ये आतंकी घटना जैसा

इजरायल ने इसे आतंकी घटना जैसा बताया है. इजरायल के विदेश मंत्रालय ने शुक्रवार को कहा कि नई दिल्ली में दूतावास के बाहर विस्फोट के बाद इसके सभी राजनयिक और दूतावास के कर्मचारी ‘सुरक्षित एवं सकुशल’ हैं. विदेश मंत्रालय ने बयान जारी कर कहा, ‘भारतीय अधिकारी घटना की जांच कर रहे हैं और वे इजरायली अधिकारियों के संपर्क में हैं.’ मंत्रालय ने कहा कि स्थिति के बारे में विदेश मंत्रालय को लगातार जानकारी दी जा रही है और उसे सभी आवश्यक एहतियात बरतने के निर्देश दिए गए हैं.

LIVE TV

दिल्ली पुलिस कर रही मामले की जांच

इससे पहले दिल्ली पुलिस के अतिरिक्त पीआरओ अनिल मित्तल ने कहा कि यह ‘काफी कम तीव्रता’ का विस्फोट था. उन्होंने कहा, ‘इसमें कोई व्यक्ति घायल नहीं हुआ और न ही संपत्ति का कोई नुकसान हुआ. सिर्फ वहां खड़े तीन वाहनों के शीशे टूट गए.’ मित्तल ने कहा कि लगता है कि किसी ने सनसनी फैलाने के उद्देश्य से यह शरारतपूर्ण कार्य किया है.

मुंबई में हाई अलर्ट

दिल्ली में विस्फोट के बाद मुंबई में भी हाई अलर्ट जारी कर दिया गया है. एयरपोर्ट, रेलवे स्टेशन, बस अड्डों और अन्य महत्वपूर्ण ठिकानों की सुरक्षा बढ़ा दी गई है. जगह-जगह नाकाबंदी कर वाहनों की तलाशी ली जा रही है. मुंबई में इजरायल के दूतावास के बाहर भी सुरक्षा कड़ी कर दी गई है. 





Source link