भाजपा के एक और मंत्री ने दी अनगिनत बच्चे पैदा करने की सीख, कहा कानून आने तक डटे रहो

319

देश के 19 राज्यों में इस वक़्त भाजपा सरकार है. ज़ाहिर है कि ये बात भाजपा और देश दोनों के ही लिए काफी सकारात्मक पहलू है. केंद्र और राज्य में एक ही पार्टी ह्योने के कारण विकासकार्यों में अड़चन नहीं आती और केंद्र द्वारा ज़रूरतमंद राज्यों को उम्मीद के मुताबिक मदद दे दी जाती है.

लेकिन भाजपा नेताओं के साथ ये बात उलटी साबित वहोटी जा रही है. नेताओं को लगता है कि काम या सब्सिडी नहीं बल्कि बच्चे पैदा करने से देश का विकास होगा. वो भी खासतौर हिन्दू दम्पत्तियों के बच्चे पैदा करने से. कुछ दिन पहले ही मुंबई के मालेगांव ब्लास्ट की आरोपी साध्वी प्रज्ञा ठाकुर ने बयान दिया था कि देश के लिए कम से कम बच्चे तो पैदा करिये, उन्हें पाल मैं लुंगी.

सबका उपाय एक है

साध्वी प्रज्ञा के बाद उत्तर प्रदेश की योगी सरकार के एक और विधायक ने विवादास्पद बयान दे दिया है. विधायक ने शायद साध्वी की बातों का मर्म कुछ गहरा ही ले लिया और हिन्दुओं में बच्चे पैदा करने के लिए नई ऊर्जा भरने की कोशिश की. भाजपा विधायक विक्रम सैनी ने हिंदुओं को ज़्यादा बच्चे पैदा करने की सलाह दी है. उनके मुताबिक़ हिंदुओं को तब तक बच्चे पैदा करना बंद नहीं करना चाहिए, जब तक कि देश में जनसंख्या नियंत्रण कानून लागू ना हो जाए. बता दें कि ये पहली बार नहीं है जब विधायक की ज़ुबान ने कानून का साथ ना दिया हो, वो इससे पहले भी मुज़फ्फरनगर के खतौली में इस तरह के विवादित बयान दे चुके हैं.

Vikram Saini 1 -

दिलचस्प बात ये है कि विधायक ने ये सब बातें जनसंख्या नियंत्रण अभियान कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहीं हैं. उन्होंने कहा कि ‘जब तक जनसंख्या नियंत्रण क़ानून नहीं आ जाता, मेरे हिंदू भाइयों तुम्हें छूट है. तुम्हें बच्चे पैदा करना जारी रखना चाहिए.’  उन्होंने ये भी कहा कि हिंदू दो बच्चे वाली नीति को अपनाते हैं, लेकिन दूसरे ऐसा नहीं करते. कानून सबके लिए समान होना चाहिए.

2 नही 4-5 तो हो….

विधायक इतने पर ही नही रुके. अपनी बात को मज़बूती देते हुए हुए उन्होंने कहा कि ‘जब हमारे दो बच्चे थे तो मेरी पत्नी ने कहा कि हमें तीसरे बच्चे की ज़रूरत नहीं है, लेकिन मैंने कहा कि हमारे चार से पांच बच्चे होने चाहिए’. फिलहाल  उनका ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है और कई लोग उनके विचारों से असहमति ज़ाहिर कर रहे हैं.

इतिहास और भी है

ऐसा पहली बार नही हुआ है जब उन्होंने इस तरह के हिंदुत्व का राग अलापा है. अभी जनवरी में ही उन्होंने कहा था कि भारत हिंदुओं के लिए है और इसलिए इसे हिंदुस्तान के नाम से जाना जाता है. हालांकि बाद में उन्होंने सफाई देते हुए कहा था कि यह बयान मुस्लिमों के खिलाफ नहीं, बल्कि पाकिस्तान के खिलाफ था. बता दें कि वो 2013 मुज़फ्फरनगर दंगा मामले में आरोपी रहे हैं और उन्होंने उस दौरान गायों को मारने और अपमानित करने वाले लोगों को पीटने की धमकी थी.