पाकुड़ जिले में बीजेपी युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने स्वामी अग्निवेश को जमकर पीटा, फाड़े कपड़े

422

पाकुड़: झारखंड के पाकुड़ जिले में बीजेपी युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने सामाजिक कार्यकर्ता स्वामी अग्निवेश की पिटाई की है. स्वामी पाकुड़ में एक कार्यक्रम में शामिल होने गए थे. इसी दौरान जब वह होटल के कमरे से कार्यक्रम स्थल की तरफ निकल रहे थे तो काला झंडा दिखाकर बीजेपी युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने पहले विरोध किया फिर उनके पीटना शुरू कर दिया.

पहले किया विरोध

पहले भाजपा के कार्यकर्ताओं ने काला झंडा दिखाने से शुरू किया विरोध, उसके बाद कार्यकर्ताओं ने स्वामी अग्निवेश के विरोध में जोर-शोर से नारे भी लगाए. इस दौरान उन्होंने उनको जूते चप्पलों से जमकर पिटाई की उनके कपड़े फाड़ दिए. नारे में कार्यकर्ताओं ने स्वामी अग्निवेश के खिलाफ नारे लगाए- जय श्री राम, अग्निवेश भारत छोड़ो, अग्निवेश पाकुड़ में नहीं रहना होगा. बता दें कि स्वामी अग्निवेश हरियाणा सरकार के अंतर्गत 80 के दशक में मंत्री पद पर भी रहा चुके है.

jharkhand bjp workers beat up social activist swami agnivesh tear his clothes 2 news4social -

आपको बता दें कि स्वामी आज पाकुड़ जिले के लिट्टीपाड़ा में पहाड़िया समुदाय की एक सभा में शिरकत करने वाले थे. इस सभा को अखिल भारतीय आदिम जनजाति विकास समिति दामिन दिवस के 195वें वर्षगांठ पर आयोजित की गयी थी. इससे पहले स्वामी ने एक प्रेस कांफ्रेंस को संबोधित किया था जिस दौरान उन्होंने ऐसे विवादित बयान दिए जिन बयानों से नाराज भाजपा कार्यकताओं ने होटल से बाहर निकलते ही उन पर हमला कर दिया.

प्रेस वार्ता  के दौरान दिए गए बयानों  से नाखुश कार्यकर्ता

जानकरी के अनुसार, सभा में अग्निवेश के भाषण से युवा मोर्चा के कार्यकर्ता नाराज थे. उन्होंने आरोप लगाया कि अग्निवेश ईसाई मिशनरी के इशारे पर आदिवासियों को भड़काने का कार्य कर रहे है. कार्यकर्त्ता बाद में होटल के सामने धरने पर भी बैठे.

jharkhand bjp workers beat up social activist swami agnivesh tear his clothes 1 news4social -

पुलिस ने कहा आरोपी कार्यकर्ताओं पर की जाएगी सख्त कार्यवाही

जैसे इस मामले के बारे में पाकुड़ के पुलिस अधीक्षक को पता चला तो वह भारी पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और स्वामी अग्निवेश को भीड़ से निकाल कर अस्पताल में भर्ती करवाया. इस मामले पर पुलिस ने कहा है कि स्वामी अग्निवेश पर हमले के आरोपियों की पहचान की जा रही है. पुलिस अधीक्षक शैलेन्द्र बरनवाल का कहना है कि जो दोषी पाए जायेंगे उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी. वहीं इस घटना के बाद स्वामी अग्निवेश ने अपने ऊपर हमले की न्यायिक जांच की मांग भी की है.